IMD Weather Update: छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

CG-MP Weather Update:  बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, इसकी वजह से कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

IMD Weather Update: छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

CG Weather Update Today| Image Source: IBC24 File Photo

Modified Date: September 7, 2024 / 04:24 pm IST
Published Date: September 7, 2024 4:24 pm IST

नई दिल्ली : CG-MP Weather Update:  बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, इसकी वजह से कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 7-10 सितंबर तक ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में मूसलाधार बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान, तेलंगाना, उत्तराखंड, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल में बहुत भारी बारिश हुई।

यह भी पढ़ें : Gwalior Crime: तेजी से बढ़ा अपराध का ग्राफ, दिनदहाड़े युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी 

छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश

CG-MP Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में 8 और 9 सितंबर, विदर्भ में 12 सितंबर को बहुत भारी बारिश होगी, जबकि मध्य प्रदेश में अगले सात दिनों तक, गुजरात में सात सितंबर, छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा में 7-12 सितंबर, विदर्भ में 8-13 सितंबर, मध्य महाराष्ट्र में 7-10 सितंबर, मराठवाड़ा में 12 और 13 सितंबर के बीच भारी बारिश की संभावना है।

 ⁠

दक्षिण भारत के राज्यों की बात करें तो तटीय कर्नाटक, केरल, माहे, तमिलनाडु में इस हफ्ते तक बारिश जारी रहने वाली है। इसमें से तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में आठ सितंबर को बहुत ज्यादा भारी बरसात हो सकती है, जबकि तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना में आठ और नौ सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा, केरल, माहे में 7-9, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 7-10 सितंबर, तटीय कर्नाटक में सात से 11 सितंबर के बीच तेज बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें : Girl Raped In Birthday Party : बर्थडे पार्टी में आई युवती को पिलाया नशीला पदार्थ, फिर किया दुष्कर्म, महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार 

अगले पांच दिनों होगी बारिश

CG-MP Weather Update: उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों की बात करें तो मध्यम से तेज बारिश आज होगी, जबकि अगले पांच दिनों तक मध्यम बारिश जारी रह सकती है। पूर्वी राजस्थान में सात सितंबर को बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सात सितंबर, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान में 7 और 8 सितंबर, उत्तराखंड में 7 और 9-11 सितंबर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 10 और 11 सितंबर, पूर्वी राजस्थान में 7-9 सितंबर और 13 सितंबर को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.