Girl Raped In Birthday Party : बर्थडे पार्टी में आई युवती को पिलाया नशीला पदार्थ, फिर किया दुष्कर्म, महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार
Girl Raped In Birthday Party : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 22 वर्षीय युवती के साथ कथित तौर पर नशीला पदार्थ पिलाने के बाद दुष्कर्म करने का
Pendra Gang Rape/ Image Credit: IBC24 File
ठाणे : Girl Raped In Birthday Party : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 22 वर्षीय युवती के साथ कथित तौर पर नशीला पदार्थ पिलाने के बाद दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि, यह घटना बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात को बदलापुर के शिरगांव इलाके के एक अपार्टमेंट में घटी। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी संतोष शिवराम रूपवते (40), शिवम संजय राजे (23) और अलिस्का उर्फ भूमिका रवींद्र मेश्राम (20) को गिरफ्तार किया।
जन्मदिन की पार्टी में गई थी युवती
Girl Raped In Birthday Party : अधिकारी ने बताया कि, अलिस्का ने कथित तौर पर पीड़िता को अपने घर पर जन्मदिन की पार्टी के लिए बुलाया था और अन्य दो आरोपी पहले से ही वहां मौजूद थे। उन्होंने बताया कि पार्टी के बाद दोनों लोग शयनकक्ष में शराब पीने लगे। अधिकारी ने तहरीर के हवाले से बताया जब पीड़िता जाने के लिए उठी तो उसने बेचैनी की शिकायत की और आरोपी महिला ने उसे नींबू पानी पिलाया।
उन्होंने बताया कि, पेय पदार्थ में कथित तौर पर कोई नशीला पदार्थ मिला हुआ था जिसे पीने के बाद पीड़िता को चक्कर आने लगा। उन्होंने बताया कि इनमें से एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पीड़िता के साथ बाथरूम में बलात्कार किया और उसे बेहोशी की हालत में छोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Facebook



