Weather update: छत्तीसगढ़-मध्‍य प्रदेश समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, कई क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी

weather update today: मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट के पास बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के करीब है

Weather update: छत्तीसगढ़-मध्‍य प्रदेश समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, कई क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी

Aaj ka Mausam

Modified Date: September 6, 2023 / 11:50 am IST
Published Date: September 6, 2023 11:50 am IST

weather update : नई दिल्‍ली। देश में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। आज मध्‍य प्रदेश और बिहार के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। बिहार के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में बादल गरजने और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। वहीं, दिल्‍ली-एनसीआर सहित, पंजाब, हरियाणा में रहने वाले लोगों के लिए बारिश का इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार यहां पर सात या आठ सितंबर से यहां बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट के पास बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के करीब है, यह वाराणसी, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर और झरसगुड़ा से होकर गुजर रहा है। फिर दक्षिण-पूर्व की ओर कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र तक जाता है, जिसके चलते यहां बारिश संभव है।

मध्‍य-प्रदेश में होगी भारी बारिश

मध्‍य प्रदेश के लिए जारी अनुमान के मुताबिग राज्‍य के पूर्वी हिस्‍से से जुड़े रीवा, शहडोल, जबलपुर और सागर संभाग में आज मध्‍यम से भारी बारिश हो सकती है। भोपाल में भी आज झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि हिमाचल प्रदेश के चंबा में साच दर्रा में मंगलवार को बर्फबारी हुई, अगले कुछ दिन राज्‍य में हल्‍की बारिश जारी रहेगी, कुछ ऐसी ही स्थिति पड़ोसी राज्‍य उत्‍तराखंड की भी रहने वाली है।

 ⁠

दक्षिण भारत में जमकर बरसेंगे बादल

मौसम विभाग का कहना है क‍ि अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़, तेलंगाना, केरल, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके अलावा पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, तमिलनाडु के चुनिन्‍दा क्षेत्रों में भी आज हल्‍की से मध्‍यम बारिश संभव है। पूर्वी राजस्थान, दक्षिणी गुजरात में भी हल्‍की बारिश हो सकती है।

read more: Dhamtari News: मानसून की बेरूखी ने तोड़ी किसानों की कमर, सूखे की मार झेल रहे किसान मवेशियों को चरा रहे फसल

read more:  Jabalpur News: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, बारिश से बचने खड़े थे पेड़ के नीचे


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com