CG-MP Weather Update : छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश के कई जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
CG-MP Weather Update : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगाव, धमतरी समेत कई जिलों में जमकर बारिश होगी।
MP Mausam Latest Update | Photo Credit: IBC 24 File
नई दिल्ली : CG-MP Weather Update : देश की राजधानी दिल्ली समेत अन्य कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। बीते दिनों कई राज्यों में जोरदार बारिश हुई है। वहीं मौसम विभाग ने (IMD) के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक आसमान में बादल तो रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना काफी कम है। इसके चलते उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। वहीं, देश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा कल का मौसम
CG-MP Weather Update : मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में कल गर्मी और उमस लोगों को परेशान करेगी। अगले कुछ दिनों तक यहां बारिश के आसार नहीं हैं। आने वाले कुछ दिनों तक उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। हालांकि, 25 सितंबर से मौसम में बदलाव की उम्मीद है और 27 सितंबर तक बारिश होने की संभावना है। कल आसमान में बादल और धूप की लुकाछिपी का खेल चलता रहेगा, लेकिन गर्मी से राहत की उम्मीद कम है।
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में कल का मौसम
CG-MP Weather Update : मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बारिश की गतिविधियां कम हो गई हैं। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश नहीं हो रही है। इसके साथ ही मानसून की वापसी की प्रक्रिया यहां भी शुरू हो गई है। बारिश रुकने से तापमान बढ़ गया है और कुछ जिलों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। हालांकि, कल भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर जैसे जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगाव, धमतरी समेत कई जिलों में जमकर बारिश होगी।

Facebook



