Bilaspur Boring Accident News : अचानक फटी जमीन और फूट पड़ी पानी की भीषण धार! पड़ोसी के घर हो रही थी बोरिंग, दूसरे के कमरे से निकलने लगा फव्वारा
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में निर्माणाधीन प्लॉट पर बोरिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। हाई प्रेशर के कारण पड़ोसी के मकान का बोरिंग पाइप फट गया, जिससे जमीन फटकर पानी की तेज धार निकल पड़ी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Bilaspur Boring Accident News /Image Source : x
- बिलासपुर में बोरिंग के दौरान हाई प्रेशर से बड़ा हादसा।
- पड़ोसी के मकान का बोरिंग पाइप फटने से जमीन से फूटा पानी।
- घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, इलाके में दहशत का माहौल।
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक निर्माणधीन प्लॉट पर बोरिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बोरिंग मशीन के हाई प्रेशर के कारण पड़ोसी के मकान का बोरिंग पाइप अचानक फट गया, जिससे जमीन फाड़कर पानी की भीषण धार फूट पड़ी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
पड़ोसी के घर को क्षतिग्रस्त
मिली जानकारी के अनुसार, शहर के एक इलाके में स्थित प्लॉट पर भारी मशीनों के जरिए बोरिंग का काम किया जा रहा था।Boring Accident जब मशीन काफी गहराई तक पहुँची, तो अचानक जमीन के नीचे (High Air Pressure) बन गया। यह दबाव इतना जबरदस्त था कि पास ही स्थित पड़ोसी के घर के बोरिंग पाइप को उसने पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
Viral Water Fountain, जमीन फाड़कर निकला पानी
आपको बता दें वीडियो में देखा जा सकता है की अचानक एक जोरदार धमाके जैसी आवाज हुई घर के आंगन के पास की जमीन फट गई। देखते ही देखते वहां से पानी का एक ऊंचा फव्वारा फूट पड़ा। अचानक हुए इस घटनाक्रम से आसपास के लोग दहशत में आ गए और काम को तुरंत रुकवाया गया। इस पूरे घटना के बाद मोहल्ले में काफी देर तक अफरा-फ्री का माहौल रहा।
छत्तीसगढ़ | बिलासपुर में एक प्लॉट में हैवी मशीन से बोरिंग करने का काम हो रहा था। हाईप्रेशर बनने से पड़ोसी के मकान का बोरिंग पाइप फट गया। एकदम जमीन फट गई और पानी की धार फूट पड़ी। pic.twitter.com/ClVFNwoGh2
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 31, 2026
इन्हें भी पढ़े:-
- GST on Petrol and Diesel Latest News: GST के दायरे में आएगा पेट्रोल-डीजल? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर सकती हैं आम जनता को राहत देने वाला ऐलान, पेट्रोलियम मंत्री ने भी दिए संकेत
- Bhopal Child Shooting Case: राजधानी से आया सनसनीखेज़ मामला, 12 साल के बच्चे की सर में गोली लगने से मौत, बालकनी में इस हाल में मिला बच्चा, जिसने देखा दंग रह गए
- RTE Admission Kaise Hota Hai: बिना एक रुपया दिए प्राइवेट स्कूल में पढ़ेगा आपका बच्चा! क्या है RTE?.. कैसे करें आवेदन?.. सब एक क्लिक में पढ़ें

Facebook


