Bilaspur Boring Accident News : अचानक फटी जमीन और फूट पड़ी पानी की भीषण धार! पड़ोसी के घर हो रही थी बोरिंग, दूसरे के कमरे से निकलने लगा फव्वारा

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में निर्माणाधीन प्लॉट पर बोरिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। हाई प्रेशर के कारण पड़ोसी के मकान का बोरिंग पाइप फट गया, जिससे जमीन फटकर पानी की तेज धार निकल पड़ी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Bilaspur Boring Accident News : अचानक फटी जमीन और फूट पड़ी पानी की भीषण धार! पड़ोसी के घर हो रही थी बोरिंग, दूसरे के कमरे से निकलने लगा फव्वारा

Bilaspur Boring Accident News /Image Source : x

Modified Date: January 31, 2026 / 11:45 pm IST
Published Date: January 31, 2026 11:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर में बोरिंग के दौरान हाई प्रेशर से बड़ा हादसा।
  • पड़ोसी के मकान का बोरिंग पाइप फटने से जमीन से फूटा पानी।
  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, इलाके में दहशत का माहौल।

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक निर्माणधीन प्लॉट पर बोरिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बोरिंग मशीन के हाई प्रेशर के कारण पड़ोसी के मकान का बोरिंग पाइप अचानक फट गया, जिससे जमीन फाड़कर पानी की भीषण धार फूट पड़ी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

पड़ोसी के घर को क्षतिग्रस्त

मिली जानकारी के अनुसार, शहर के एक इलाके में स्थित प्लॉट पर भारी मशीनों के जरिए बोरिंग का काम किया जा रहा था।Boring Accident  जब मशीन काफी गहराई तक पहुँची, तो अचानक जमीन के नीचे (High Air Pressure) बन गया। यह दबाव इतना जबरदस्त था कि पास ही स्थित पड़ोसी के घर के बोरिंग पाइप को उसने पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।

Viral Water Fountain, जमीन फाड़कर निकला पानी

आपको बता दें वीडियो में देखा जा सकता है की अचानक एक जोरदार धमाके जैसी आवाज हुई घर के आंगन के पास की जमीन फट गई। देखते ही देखते वहां से पानी का एक ऊंचा फव्वारा फूट पड़ा। अचानक हुए इस घटनाक्रम से आसपास के लोग दहशत में आ गए और काम को तुरंत रुकवाया गया। इस पूरे घटना के बाद मोहल्ले में काफी देर तक अफरा-फ्री का माहौल रहा।

इन्हें भी पढ़े:-

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I’m Sneha Singh, a journalist and storyteller committed to ethical, ground-level, and impact-oriented reporting. A Gold Medalist in Journalism & Mass Communication, I believe in telling stories with accuracy, sensitivity, and purpose. Currently working with IBC24, I specialize in content writing, news production, and modern storytelling bridging facts with human experiences to inform, engage, and inspire audiences..