Vande Bharat: ‘मिशन बंगाल’.. शाह ने ठोकी चुनावी ताल! CM ममता बनर्जी पर बोला तीखा प्रहार, क्या बीजेपी के लिए सिरदर्द साबित होगी दीदी?

'मिशन बंगाल'.. शाह ने ठोकी चुनावी ताल! CM ममता बनर्जी पर बोला तीखा प्रहार, Union Home Minister's visit to Bengal

Vande Bharat: ‘मिशन बंगाल’.. शाह ने ठोकी चुनावी ताल! CM ममता बनर्जी पर बोला तीखा प्रहार, क्या बीजेपी के लिए सिरदर्द साबित होगी दीदी?

Vande Bharat. Image Source- IBC24 File Photo

Modified Date: February 1, 2026 / 12:13 am IST
Published Date: February 1, 2026 12:00 am IST

कोलकाताः Bengal Vidhansabha Election पश्चिम बंगाल में चुनावी बिगुल बज चुका है और इस बार मोर्चा संभाला है। खुद गृहमंत्री अमित शाह ने नॉर्थ 24 परगना की धरती से अमित शाह ने न सिर्फ ममता सरकार पर हमला बोला, बल्कि TMC की विदाई का ऐलान भी कर दिया। शाह ने राम सेतु और रावण का उदाहरण देते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा और TMC को टाटा, बाय-बाय कहने के लिए कह दिया।

Bengal Vidhansabha Election  पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने बैरकपुर में चुनावी शंखनाद कर दिया। शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर घुसपैठियों को संरक्षण देने के आरोप लगाए। चुनाव में जनता के TMC को उखाड़ फेंकने के दावे किए..शाह बोले कि ममता जी SIR का जितना विरोध करना है कर लें, लेकिन मतदाता सूची से घुसपैठियों को हटाना तय है और जो रह जाएंगे, उन्हें भाजपा का मुख्यमंत्री निकाल देगा।  रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने साफ कहा कि 2026, TMC को टाटा-बाय-बाय कहने का साल है। उन्होंने दावा किया कि TMC तो हिंसा और भ्रष्टाचार में कम्युनिस्टों से भी आगे निकल चुकी है। ममता सरकार पर शाह का हमला यहीं नहीं रुका। अपने भाषण में शाह ने रामायण का उदाहरण देते हुए कहा कि जब भगवान राम ने राम सेतु बनाकर लंका की ओर बढ़ना शुरू किया था, तब रावण ने भी इसी तरह उनका मजाक उड़ाया था, जैसे आज ममता बनर्जी उड़ाती हैं।

Vande Bharat: कुल मिलाकर पश्चिम बंगाल में बीजेपी के मिशन-26 की शुरुआत अब खुलकर हो चुकी है। अमित शाह के तेवर बता रहे हैं कि बीजेपी इस बार बंगाल में सत्ता परिवर्तन को लेकर पूरी तरह आक्रामक है। राम सेतु से लेकर SIR और घुसपैठ तक शाह ने साफ कर दिया..बंगाल की लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। देखना होगा कि शाह की हुंकार 2026 में TMC की विदाई का रास्ता खोलती है या ममता बनर्जी पिछले चुनावों की तरह बीजेपी के लिए सिरदर्द साबित होती हैं?

यह भी पढ़ें


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।