Mansoon in Himachal Pradesh: प्रदेशभर में एक्टिव हुआ मानसून.. आने वाले दो दिनों में होगी मूसलाधार बारिश, राहत और बचाव दल भी सतर्क

हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पहुंचा मानसून, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - June 22, 2025 / 10:45 PM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 06:46 AM IST

Warning Issued of heavy rain in Himachal Pradesh || Image- Adobe Stock

HIGHLIGHTS
  • 1. कांगड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत
  • 2. मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया
  • 3. तापमान और वर्षा का अद्यतन आंकड़ा जारी

Warning Issued of heavy rain in Himachal Pradesh: शिमला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य के अधिकांश हिस्सों में मानसून के दस्तक देने के बाद मौसम विभाग ने रविवार को अगले चार दिनों में राज्य के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी।

Read More: Janjgir-Champa Crime News: दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

एक अधिकारी ने बताया कि दधंब गांव में स्थानीय लोगों के साथ खेतों में काम करते समय विजय कुमार (46) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि व्यक्ति को शाहपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य भर में कहीं-कहीं बारिश हुई, जिसमें कांगड़ा में 37 मिलीमीटर (मिमी), कसौली में 3 मिमी, मंडी में 21.8 मिमी, जोत में 21 मिमी, मुरारी देवी में 13 मिमी, हमीरपुर में 7.5 मिमी और शिमला व सुंदरनगर में 3.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। विभाग ने बताया कि ऊना सबसे गर्म रहा जहां तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Warning Issued of heavy rain in Himachal Pradesh: ऊना के बाद बहुरा में 33.2 डिग्री सेल्सियस, भुंतर में 32.6 डिग्री सेल्सियस और नेरी में अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने बताया कि अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर रहा, जिसमें कुकुमसेरी में 12.2 डिग्री सेल्सियस, पोंटा साहिब में 27 डिग्री सेल्सियस और बिलासपुर में 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले चार दिनों में राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया। विभाग ने बताया कि 24 से 28 जून तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है, जबकि 23 से 27 जून तक एक या दो बार भारी बारिश और कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है।

Read Also: चर्च में आत्मघाती हमले से 13 लोगों की मौत, सीरिया में बम धमाके से दहल उठा दमिश्क का गिरिजाघर

Warning Issued of heavy rain in Himachal Pradesh: मौसम विभाग ने भारी बारिश से संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन और मिट्टी धंसने की संभावना जाहिर करते हुए बताया कि संरचनाओं को आंशिक रूप से नुकसान हो सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को संवेदनशील क्षेत्रों में जाने से बचने और यातायात परामर्श का पालन करने की सलाह दी।