चर्च में आत्मघाती हमले से 13 लोगों की मौत, सीरिया में बम धमाके से दहल उठा दमिश्क का गिरिजाघर

13 killed in suicide attack at church near Damascus: दमिश्क के निकट गिरजाघर में आत्मघाती हमले में कम से कम 13 लोगों की मौत

चर्च में आत्मघाती हमले से 13 लोगों की मौत, सीरिया में बम धमाके से दहल उठा दमिश्क का गिरिजाघर

Gwalior Short Encounter News/ Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: June 23, 2025 / 12:05 am IST
Published Date: June 22, 2025 11:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दमिश्क के निकट खचाखच भरे चर्च में रविवार को एक आत्मघाती हमला
  • ‘मार एलियास’ गिरजाघर के अंदर प्रार्थना कर रहे थे लोग

दमिश्क: सीरिया में दमिश्क के निकट खचाखच भरे एक गिरजाघर में रविवार को एक आत्मघाती हमले में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। दमिश्क के बाहरी इलाके द्वेइला में यह हमला उस समय हुआ, जब लोग ‘मार एलियास’ गिरजाघर के अंदर प्रार्थना कर रहे थे।

समाचार एजेंसी ‘सना’ ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से एक खबर में बताया कि कम से कम 53 अन्य लोग घायल हुए हैं। ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि हमले में कम से कम 19 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य लोग घायल हुए। संगठन ने हालांकि सटीक संख्या नहीं बताई।

कुछ स्थानीय मीडिया संस्थानों के मुताबिक, हमले में जान गंवाने वाले लोगों में बच्चे भी शामिल हैं। रविवार को हुए इसे हमले की किसी भी समूह ने तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली लेकिन सीरियाई गृह मंत्रालय ने बताया कि इस्लामिक स्टेट समूह के एक चरमपंथी ने गिरजाघर में प्रवेश किया और वहां मौजूद लोगों पर गोलीबारी की तथा फिर आत्मघाती हमले को अंजाम दिया।

 ⁠

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने भी यही बात दोहराई। सीरियाई सूचना मंत्री हमजा मुस्तफा ने हमले की निंदा करते हुए इसे एक आतंकवादी हमला करार दिया।

read more: उत्तर प्रदेश: पूछताछ के लिए बुलाए गए युवक ने थाने में आत्महत्या का प्रयास किया

read more:  Gwalior Crime News: 4 युवकों ने मिलकर युवक को जमकर पीटा। मारपीट की घटना CCTV में कैद..


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com