Janjgir-Champa Crime News: दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Janjgir-Champa Crime News: चुनावी रंजिश की वजह से दो पक्षों में खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Edited By :   |  

Reported By: Rajkumar Sahu

Modified Date: June 23, 2025 / 06:16 AM IST
,
Published Date: June 23, 2025 6:11 am IST
Janjgir-Champa Crime News: दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
HIGHLIGHTS
  • धाराशिव गांव में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच विवास हुआ।
  • पुलिस ने इस विवाद के बाद 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
  • फ़िलहाल 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

जांजगीर-चांपा: Janjgir-Champa Crime News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा के पामगढ़ थाना क्षेत्र के धाराशिव गांव में चुनावी रंजिश की वजह से दो पक्षों में खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के 8 आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। हमले में चोट की वजह से 2 लोगों का इलाज बिलासपुर के अस्पताल में चल रहा है। इन दोनों आरोपी की गिरफ्तारी, इलाज पश्चात की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Syria Church Suicide Bombing: चर्च के अंदर चल रही थी प्रार्थना, शख्स ने खुद को बम से उड़ाया, 15 की मौत 

2 आरोपियों का इलाज जारी

Janjgir-Champa Crime News:  फिलहाल, 2 व्यक्ति का इलाज जारी है और दोनों पक्ष के 1-1 व्यक्ति को गम्भीर चोट आई है। गिरफ्तार आरोपियों में एक पक्ष के 4 आरोपी दिग्विजय राठौर, चंद्रशेखर राठौर, सूरज राठौर, देवेंद्र राठौर और दूसरे पक्ष के 2 आरोपी राधेश्याम राठौर, अमन राठौर की गिरफ्तारी हुई है। खूनी संघर्ष के बाद गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है और वारदात के बाद मौके पर एसपी विजय पांडेय भी पहुंचे थे। दरअसल, दो पक्ष में पहले सामान्य कहासुनी हुई थी. फिर बाद में इस विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और जांच शुरू की थी। एसपी विजय पांडेय के निर्देश के बाद पुलिस की कई टीम गठित की।