Weather Update: चिलचिलाती धूप में मिलेगी थोड़ी राहत.. 4 दिन तक गरज-चमक के साथ लगातार होगी बारिश, फिर आग उगलेगा सूरज
Weather Update: चिलचिलाती धूप में मिलेगी थोड़ी राहत.. 4 दिन तक गरज-चमक के साथ लगातार होगी बारिश, फिर आग उगलेगा सूरज Kal Ka Mausam
Weather Update| Photo Credit: IBC24 File Photo
- पूर्वोत्तर के राज्यों में गर्म हवाओं के साथ बारिश की संभावनाएं
- यूपी, बिहार, हरियाणा-पंजाब, दिल्ली-एनसीआर में सूरज आग उगल रहा
- दिल्ली में 19 मार्च को बादलों की आवाजाही के साथ होगी हल्की बूंदाबांदी
Weather Update: नई दिल्ली। उत्तर भारत में गर्मी ने लगभग दस्तक दे ही दी है। मार्च में ही कई जगहों पर पारा 40 डिग्री पर पहुंच गया है। यूपी, बिहार, हरियाणा-पंजाब, दिल्ली-एनसीआर में सूरज आग उगल रहा है। लेकिन, पूर्वोत्तर के राज्य ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में गर्म हवाओं के साथ बारिश की संभावनाएं दिख रही है। इन इलाकों में 20 से 23 मार्च तक गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं,पश्चिमी और पूर्वी राज्यों में भीषण लू का अलर्ट जारी किया गया है।
20 मार्च के बाद और बढ़ेगी गर्मी
स्काईमेट के अनुसार, पश्चिमी और पूर्वी राज्यों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। जिससे 19 मार्च से प्री मानसून गतिविधि शुरू हो सकती है। 20 मार्च के बाद उत्तर भारत में दिन बेहद गर्म होंगे। हालांकि, सुबह के वक्त मौसम थोड़ा नर्म रहेगा। दिन में तेज लू चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना होगा। हालांकि, यूपी में 21 और 22 मार्च को एक बार फिर तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना बन सकती है। 19 मार्च से पूर्वी भागों में प्री मॉनसून के संकेत मिल रहे हैं।
दिल्ली में 19 मार्च को बारिश की संभावना
दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है। IMD ने दिन में तेज हवाएं चलने और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। हालांकि, 19 मार्च को बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बूंदाबांदी दर्ज की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में 22 मार्च तक तेज हवाएं
IMD के अनुसार, 20 मार्च तक उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है। लेकिन 21 से 22 मार्च तक तेज हवाओं के साथ बादल डेका जमा सकते हैं। दरअसल, बंगाल की खाड़ी से उठने वाली हवाओं से सोनभद्र, वाराणसी और बलिया समेत कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो सकती थी। हालांकि, इससे तापमान में बहुत बड़ा अंतर नहीं आएगा। 24 मार्च से अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और लू की भी संभावना बन सकती है।

Facebook



