Gold-Silver Price in Raipur: तपती गर्मी के साथ सोने-चांदी के भी बढ़े तेवर.. 91 हजार के पार पहुंचा सोना, चांदी की कीमतों में भी बंपर उछाल

Gold-Silver Price in Raipur: तपती गर्मी के साथ सोने-चांदी के भी बढ़े तेवर.. 91 हजार के पार पहुंचा सोना, चांदी की कीमतों में भी बंपर उछाल

  • Reported By: Star Jain

    ,
  •  
  • Publish Date - March 18, 2025 / 08:42 PM IST,
    Updated On - March 18, 2025 / 11:49 PM IST

Gold Price Today 24 Carat 10 Gram: 81000 रुपए तक आया 10 ग्राम सोने का दाम / Image source: File

HIGHLIGHTS
  • 18 मार्च 2025 को सोने का भाव 91,300 रुपए प्रति दस ग्राम
  • एक दिन में चांदी लगभग 1100 रुपए प्रति किलों महंगी हुई
  • सोने की कीमतों में 1300 रुपए प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी

Gold-Silver Price in Raipur: रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अस्थिरता के कारण सोने और चांदी दोनों कीमती धातुओं के दामो में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सोना एक दिन में 1300 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी लगभग 1100 रुपए प्रति किलों महंगी हो गई है।

Read More:  NPCI New Rules 2025: सावधान.. 1 अप्रैल से बंद होने वाली है इन मोबाइल नंबरों की बैंकिंग और यूपीआई सर्विस, इस वजह से लिया बड़ा फैसला 

आज सोने-चांदी के दाम (Gold-Silver Price Today)

सराफा कारोबारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, 18 मार्च 2025 यानि आज सोने का भाव 91 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम है। साल भर पहले याने 18 मार्च 2024 को सोने का भाव 67 हजार 650 रुपए प्रति दस ग्राम था। मतलब एक साल में लगभग 23 हजार 650 रुपए बढ़ गए हैं। इस तरह सोने ने एक साल में लगभग 35 प्रतिशत की ग्रोथ की है।

Read More: Realme P3 5G Price in India: रियलमी ने दमदार फीचर्स के साथ उतारा नया स्मार्टफोन, पानी में गिरने पर भी नहीं होगा खराब, जानें कीमत और फीचर्स 

Gold-Silver Price in Raipur: यही हाल चांदी का है। कारोबारियों के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर युद्ध और ट्रेड वार के कारण कई देश सोने में निवेश कर रहे है, जिसके कारण आने वाले दिनों में इनके दाम और बढ़ सकते हैं।

सोने का भाव आज (18 मार्च 2025) कितना है?

18 मार्च 2025 को सोने का भाव 91,300 रुपए प्रति दस ग्राम है।

सोने और चांदी के दाम क्यों बढ़ रहे हैं?

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अस्थिरता, युद्ध, और ट्रेड वार के कारण कई देश सोने में निवेश कर रहे हैं, जिससे सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

पिछले साल (18 मार्च 2024) सोने का भाव कितना था?

18 मार्च 2024 को सोने का भाव 67,650 रुपए प्रति दस ग्राम था, यानी एक साल में लगभग 23,650 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

सोने ने एक साल में कितनी ग्रोथ की है?

सोने ने एक साल में लगभग 35 प्रतिशत की ग्रोथ की है।

क्या आने वाले दिनों में सोने और चांदी के दाम और बढ़ सकते हैं?

हाँ, कारोबारियों के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निवेश और अस्थिरता के कारण आने वाले दिनों में सोने और चांदी के दाम और बढ़ सकते हैं।