Weather Update News: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, चार दिनों तक गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Weather Update News: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, चार दिनों तक गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
CG Weather Update Today| Photo Credit: IBC24 File
- 10 जून तक येलो अलर्ट जारी
- अगले 24 घंटे में झमाझम बारिश की संभावना
- 8 जून को विशेष अलर्ट
भोपाल: Weather Update News देश के लगभग सभी राज्यों में इन दिनों लोगों को गर्मी से बेहद ही राहत मिली है। लेकिन अभी भी कई हिस्सों में लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। प्री मानसून की एंट्री के बाद कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो चुका है, तो वहीं कई हिस्सों में भारी बारिश जन जीवन अस्तव्यस्त हो चुका है। बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलते हुए नजर आ रहा है। जिसके चलते यहां आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है।
Weather Update News मौसम विभाग ने यहां चार दिनों तक येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही कई जिलों में अगले 24 घंटे में बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं अलग अलग हिस्सों में 10 जून तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।
आईएमडी के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, अनुपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है। विभाग ने इन जिलों में यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।
वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, जबलपुर, नरसिंहपुर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में भी आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

Facebook



