MP Weather Update/ Image Credit: IBC24 File
नई दिल्ली: Weather Update Today देश में मानसून की विदाई के बाद अब ठंड ने दस्तक दे दी है। लेकिन कई राज्यों में अभी भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। साथ ही कई हिस्सों में बारिश का कहर जारी है। तमिलनाडु, केरल और साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 15 नवंबर को भारी बारिश होने जा रही है।
Weather Update Today मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और तटीय आंध्र प्रदेश में 15-18 नवंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा, आंधी तूफान व बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है।
पिछले 24 घंटे की बात करें तो तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु में भारी हुई है। साथ ही जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान, उत्तर प्रदेश आदि में सुबह और रात के समय कुछ इलाकों में कोहरा भी देखा गया।