Weather Update Today : एक बार फिर करवट लेगा मौसम, इन जगहों में गिरेंगे ओले, ऐसा रहेगा राजधानी का हाल
Weather Update Today : देश में पिछले कुछ समय से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। एक बार फिर मौसम अचानक करवट लेने वाला है।
Weather Update Today
नई दिल्ली : Weather Update Today : देश में पिछले कुछ समय से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। एक बार फिर मौसम अचानक करवट लेने वाला है। इसकी चेतावनी मौसम विभाग ने दे दी है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले दो दिन में आंधी-पानी आ सकता है। इसका असर मध्य प्रदेश, ओडिशा , महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में दिखाई देगा। इसके अलावा देश के अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 5 दिन में अधिकतम तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर जा सकता है। दिल्ली में धूप खिली रहने का पूर्वानुमान भी जताया गया है।
राजधानी में कैसा रहेगा मौसम
Weather Update Today : बता दें कि दिल्ली में शनिवार को तेज धूप निकली। इसके अलावा अधिकतम तापमान मौसम के औसत तापमान से 1 डिग्री सेल्सियस कम 34.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने कहा कि आज भी मौसम ऐसा ही रह सकता है। दिल्ली में अधिकतम तापमान आज 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।
यहां गिर सकते हैं ओले
Weather Update Today : गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के भोपाल समेत राज्य के कुछ हिस्सों में शनिवार को ओले गिरे और बारिश के साथ आंधी-तूफान आया। आईएमडी के भोपाल केंद्र के डायरेक्टर बालासुब्रमण्यम ने कहा कि एमपी में आज भी ऐसा ही मौसम रह सकता है। उन्होंने बताया कि वेस्टर्न राजस्थान में चक्रवाती हवाओं और केरल से मध्य महाराष्ट्र तक कम दबाव की रेखा के कारण मध्य प्रदेश में नमी है। तेज हवाएं, ओलावृष्टि और बारिश हो रही है।

Facebook



