CG Weather Update : प्रदेश के इन जिलों में फिर करवट लेगा मौसम, हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में हुई बारिश के बाद मौसम खुशनुमा बना हुआ है।
CG Weather Update
रायपुर : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में हुई बारिश के बाद मौसम खुशनुमा बना हुआ है। प्रदेश के लोगों को बारिश के चलते भीषण गर्मी से राहत मिली है। पिछले तीन दिनों से प्रदेश के कई जिलों बादल छाए हुए हैं। बादल छाए होने के कारण लोगों को धुप से भी रहत मिल रही है। अचानक हुई बे मौसम बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें : सूर्य के गोचर से होगा बुधादित्य राजयोग का निर्माण, जमकर ऐश करेंगे ये पांच राशिवाले जातक
इन जिलों में हो सकती है बारिश
CG Weather Update : मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर, बलौदबाज़ार, दुर्ग, राजनांदगांव, बलरामपुर, लोरमी समेत कई अन्य जिलों में मंगलवार सुबह से ही बादल छाए हुए थे। वहीं इन जिलों में अचानक बारिश शुरू हो गई। देर रात शुरू हुई बारिश का सिलसिला मंगलवार को दिन भर जारी रहा। अचानक हुई बारिश ने मौसम खुशनुमा कर दिया और लोगों को गर्मी से राहत मिली दी। वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में आंधी-तूफ़ान के साथ बारिश होने की आशंका जताई है।

Facebook



