New Kia Seltos 2026: SUV मार्केट में भूचाल लाने आ रही Kia Seltos 2026! Nexon से लेकर Creta तक सबकी नींद उड़ाने आ रही, जानें लॉन्च डेट और कीमत

साल 2026 शुरू होने वाला है और नई Kia Seltos 2026 पहली कार लॉन्च होगी। कंपनी इसके डिजाइन और फीचर्स पहले ही पेश कर चुकी है। अब ग्राहकों को सिर्फ इसकी कीमत के ऐलान का इंतजार है।

New Kia Seltos 2026: SUV मार्केट में भूचाल लाने आ रही Kia Seltos 2026! Nexon से लेकर Creta तक सबकी नींद उड़ाने आ रही, जानें लॉन्च डेट और कीमत

(New Kia Seltos 2026 / Image Credit: Kia)

Modified Date: December 24, 2025 / 02:23 pm IST
Published Date: December 24, 2025 2:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 2026 की पहली लॉन्च कार होगी Kia Seltos।
  • नया डिजाइन, पहले से ज्यादा बड़ी और चौड़ी SUV।
  • ADAS और 360° कैमरा जैसे प्रीमियम फीचर्स।

New Kia Seltos 2026: नया साल 2026 ऑटोमोबाइल बाजार के लिए बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि इसकी शुरुआत Kia Seltos के नए जनरेशन मॉडल से होगी। कंपनी 2 जनवरी 2026 को इस SUV को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च के बाद यह Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara और Tata Nexon को सीधी चुनौती देगी।

कीमत, बुकिंग और डिलीवरी अपडेट

नई Kia Seltos की बुकिंग देशभर में 25,000 रुपये में शुरू हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका शुरुआती वेरिएंट मौजूदा मॉडल के आसपास यानी करीब 10.79 लाख रुपये में आ सकता है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत बढ़कर लगभग 20 लाख रुपये तक जा सकती है। जनवरी 2026 के मध्य से इसकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

डिजाइन में बड़ा बदलाव

नई जनरेशन Seltos का साइज पहले से ज्यादा बड़ा और चौड़ा हो गया है, जिससे इसका रोड प्रजेंस और दमदार नजर आता है। इसका डिजाइन Kia Telluride से प्रेरित है। फ्रंट में नई ग्रिल, चौकोर हेडलैंप और अपडेटेड LED लाइट्स दी गई हैं। साइड में नए अलॉय व्हील और फ्लश डोर हैंडल, जबकि पीछे नए LED टेललैंप SUV को प्रीमियम लुक देते हैं।

 ⁠

फीचर्स और इंजन की जानकारी

नई Kia Seltos का केबिन पहले से ज्यादा लग्जरी और मॉडर्न बनाया गया है। इसमें बड़ा टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इंजन ऑप्शन पहले जैसे पेट्रोल और डीजल ही रहेंगे, जिनके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।