MP Weather: प्रदेश में फिर बदलने जा रहा मौसम का मिजाज, इन संभागों में बारिश-बिजली का अलर्ट, बरसात के बाद बढ़ेगी ठंडक

MP Weather मध्य प्रदेश में रविवार से बदलेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर, छाएंगे बादल, 6 संभागों में बारिश-बिजली के आसार, जानें अपडेट

MP Weather: प्रदेश में फिर बदलने जा रहा मौसम का मिजाज, इन संभागों में बारिश-बिजली का अलर्ट, बरसात के बाद बढ़ेगी ठंडक

MP Weather Upadte

Modified Date: October 14, 2023 / 05:57 pm IST
Published Date: October 14, 2023 5:57 pm IST

MP Weather: भोपाल। मध्य प्रदेश ने एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक ग्वालियर, चंबल, उज्जैन संभाग, सागर और रीवा संभाग के जिले में बारिश होने के आसार हैं, इस दौरान बादल गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना है। वही 18 अक्टूबर से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही मौसम में बदलाव आएगा और तापमान में गिरावट आना शुरू हो जाएगी। 20 अक्टूबर के बाद प्रदेश में ठंड का असर देखने को मिलेगा।

18 से फिर बदलेगा मौसम

MP Weather: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार से प्रदेश में अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग संभागों में बारिश होने की संभावना है, इस दौरान कई जगहों पर वज्रपात की भी स्थिति भी बनने के संकेत है।3 दिनों में प्रदेश के उत्तरी और मध्य क्षेत्र में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी, ऐसे में किसानों को सलाह दी गई है कि वह अपनी कटी हुई फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रख लें, अन्यथा नुकसान हो सकता है।वही इंदौर संभाग में भी बादल छाने के साथ बूंदाबांदी होगी।

6 संभागों में बारिश के आसार

MP Weather: एमपी मौसम विभाग की मानें तो रविवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ग्वालियर चंबल संभाग, उज्जैन संभाग का मौसम बदलने की संभावना है, इस दौरान कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होगी। वही 16 अक्टूबर को भी ग्वालियर चंबल संभाग, उज्जैन संभाग, भोपाल संभाग, सागर संभाग, रीवा संभाग, इंदौर संभाग के जिले झाबुआ धार में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। 17 अक्टूबर को ग्वालियर चंबल संभाग, सागर संभाग, रीवा संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी संभावना है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- Shehla Rashid On Modi: मोदी की कट्टर आलोचक के बदले स्वर, कश्मीर में शांति लाने का दिया श्रेय, कही ऐसी बात

ये भी पढ़ें- Maa Durga Murti Tied With Chain: अनूठी परंपरा, जंजीरों से बांधकर रखी जाती है मां दुर्गा की मूर्ति, 295 सालों से चली आ रही परंपरा

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...