Shehla Rashid On Modi: मोदी की कट्टर आलोचक के बदले स्वर, कश्मीर में शांति लाने का दिया श्रेय, कही ऐसी बात

Shehla Rashid On Modi "कश्मीर में शांति लाने का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मनोज सिन्हा और भारतीय सेना को जाता है"

  •  
  • Publish Date - October 14, 2023 / 04:51 PM IST,
    Updated On - October 14, 2023 / 04:51 PM IST

Shehla Rashid On Modi

Shehla Rashid On Modi: नई दिल्ली। एक समय मोदी की कट्टर आलोचक रहीं, पूर्व जेएनयू छात्र नेता शेहला रशीद ने पीएम मोदी गृहमंत्री अमित शाह, मनोज सिन्हा सहित भारती सेना की तारीफ की है। शेहला ने कश्मीर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय सेना, पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रशंसा की। यह प्रशंसा शेहला ने चल रहे इजराइल-हमास में चल रहे युद्ध को लेकर कही है। आठवें दिन जारी युद्ध बड़े मानवीय संकट में बदल गया है। जिसके चलते लोगों को अपना घर और शहर छोड़कर भागना पड़ रहा है।

Shehla Rashid On Modi: इस मामले में शेहला राशिद ने ट्वीट किया, “मध्य पूर्व की घटनाओं को देखते हुए, आज मुझे एहसास हुआ कि हम भारतीय होने के नाते कितने भाग्यशाली हैं। भारतीय सेना और सुरक्षा बलों ने हमारी सुरक्षा के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया है। कश्मीर में शांति लाने के लिए पीएमओ, गृह मंत्रालय, मनोज सिन्हा और भारतीय सेना को श्रेय दें”।

Shehla Rashid On Modi: शेहला रशीद ने स्पष्ट कहा कि बिना सुरक्षा के शांति संभव नहीं है, जैसा कि मिडल-ईस्ट में चल रही लड़ाई ने साबित किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने CRPF और जम्मू कश्मीर पुलिस के बहादुर जवानों के साथ मिल कर जम्मू कश्मीर में लंबे समय तक शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए असाधारण बलिदान दिया है। शेहला रशीद ने अपनी इन ट्वीट्स पर रिप्लाइज ऑफ कर रखा है। कई लोगों ने इस दौरान सच बोलने के लिए शेहला रशीद की तारीफ़ भी की।

ये भी पढ़ें- Maa Durga Murti Tied With Chain: अनूठी परंपरा, जंजीरों से बांधकर रखी जाती है मां दुर्गा की मूर्ति, 295 सालों से चली आ रही परंपरा

ये भी पढ़ें- Crime News : ये कैसा अंधविश्वास…! बुजुर्ग महिला को बताया डायन, फिर रची ये खौफनाक साजिश, जानें पूरा मामला

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक