MP Vidhan Sabha Election: ‘ऐसी सरकार को ‘लात मारकर’’ हटा देना चाहिए जो…, पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान

Kamalnath on state govt: जिस सरकार की प्राथमिकता नौजवान न हो, उसे ‘‘लात मारकर’’ हटा देना चाहिए: कमलनाथ

MP Vidhan Sabha Election: ‘ऐसी सरकार को ‘लात मारकर’’ हटा देना चाहिए जो…, पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान

Kamal Nath Big Statement

Modified Date: September 23, 2023 / 03:41 pm IST
Published Date: September 23, 2023 3:11 pm IST

Kamalnath on state govt: इंदौर।’ कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने शनिवार को राज्य की भाजपा सरकार पर बेरोजगार युवाओं की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया और कहा कि जिस सरकार की प्राथमिकता नौजवान न हो, उसे ‘‘लात मारकर हटा देना चाहिए।’’ कमलनाथ ने इंदौर में युवाओं की आयोजित ‘‘बेरोजगार महापंचायत’’ में कहा,‘‘राज्य के कई बेरोजगार युवाओं ने मुझे पत्र दिया है कि सरकारी पदों पर उनकी भर्ती के बावजूद उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है। यह बड़ी चिंता का विषय है। मुझे ताज्जुब होता है कि राज्य में आखिर कैसी सरकार चल रही है?’’

read more:  Janjgir News: दो बाइक सवारों में हुई जबरदस्त टक्कर, हादसे में बाइक सवार महिला की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से हुए घायल

Kamalnath on state govt: उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जिस सरकार की प्राथमिकता नौजवान न हो, उस सरकार को लात मारकर हटा देना चाहिए।’’ कमलनाथ ने सूबे में पटवारियों की भर्ती में घोटाले का आरोप लगाते हुए घोषणा की कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर इस कथित घोटाले की स्वतंत्र जांच कराई जाएगी।

 ⁠

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलनों के नाम पर नौटंकी करते हुए सूबे में करोड़ों रुपये का निवेश लाने का झूठा दावा करते हैं। उन्होंने कहा, ‘चौहान एक लाख नौजवानों को रोजगार देने की घोषणा करते हैं, लेकिन वह राज्य सरकार के खाली पद भर दें, वही बहुत है।’’

read more:  Sapna Choudhary new dance video: हरियाणवी क्वीन ने ‘धीमी धीमी चाले जो तू catwalk चाल सी’ पर मटकाई कमरिया, डांस मूव्स देख अटकी लोगों की निगाहें 

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य की भाजपा सरकार के राज में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा,‘‘सूबे में पंचायत से मंत्रालय तक भ्रष्टाचार का तंत्र विकसित कर दिया गया है।’’ कमलनाथ ने भाजपा सरकार के राज में 250 घोटालों का आरोप लगाया और कहा कि इन गड़बड़ियों के चलते मध्यप्रदेश का नाम ‘घोटाला प्रदेश’ हो गया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com