CG Election Candidate List: सारंगढ़ विधानसभा से सतनामी समाज के पूर्व अध्यक्ष को मिला टिकट, देखिए आप ने किनको उतारा चुनावी मैदान में
CG Election Candidate List: सारंगढ़ विधानसभा से सतनामी समाज के पूर्व अध्यक्ष को मिला टिकट, देखिए आप ने किनको उतारा चुनावी मैदान में
CG Election Candidate List
सारंगढ़। CG Election Candidate List आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आप पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सारंगढ़ विधानसभा को भी स्थान दिया गया है। आप पार्टी ने सारंगढ़ से देव कोसले को अपने उम्मीदवार के रूप में उतारा है। टिकट फायनल होने के बाद देव कोसले को लगातार उनके समर्थकों और चाहने वाले उन्हे फोन के माध्यम से और व्यक्तिगत मिलकर बधाई देते नजर आ रहे है।
CG Election Candidate List सारंगढ़ विधानसभा को सतनामी बहुलय क्षेत्र माना जाता है। और पूर्व में देव कोसले इस समाज के अध्यक्ष रह चुके है, देव कोसले को काफी तेज तर्रार नेता माना जाता है,वो हमेशा क्षेत्र के मुद्दो को लेकर स्थानीय प्रशासन और विधायक को घेरते नजर आते है। साथ ही लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। जब से देव कोसले को आप पार्टी ने सारंगढ़ से अपना उम्मीदवार बनाया है।
सारंगढ़ में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। माना जा रहा है,आप पार्टी के प्रत्याशी देव कोसले विधानसभा चुनाव में बड़ा उलट फेर कर सकते है। फिलहाल जब से देव कोसले को आप पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है, तब से उनके समर्थक और चाहने वाले उन्हें लगातार मिठाई और गुलदस्ता भेंट कर के बधाई देते नजर आ रहे है।

Facebook



