Ashoknagar Nurse Complaint: Apron उतार कर दिखाओ.. नर्स के साथ दफ्तर में सिविल सर्जन का गंदी बात, छुट्टी के बदले करता है इस चीज का डिमांड

Ashoknagar Nurse Complaint: Apron उतार कर दिखाओ.. नर्स के साथ दफ्तर में सिविल सर्जन का गंदी बात, छुट्टी के बदले करता है इस चीज का डिमांड

Ashoknagar Nurse Complaint: Apron उतार कर दिखाओ.. नर्स के साथ दफ्तर में सिविल सर्जन का गंदी बात, छुट्टी के बदले करता है इस चीज का डिमांड

Ashoknagar Nurse Complaint/Image Source: IBC24

Modified Date: December 19, 2025 / 07:34 pm IST
Published Date: December 19, 2025 7:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अशोकनगर अस्पताल में हंगामा
  • नर्स ने सिविल सर्जन पर लगाए गंभीर आरोप
  • एप्रिन उतारने’ जैसी अनुचित टिप्पणी

अशोकनगर: Ashoknagar Nurse Complaint:  मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में पदस्थ एक स्टाफ नर्स ने सिविल सर्जन डॉ. भूपेंद्र शेखावत पर अनुचित व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। नर्स का कहना है कि जब वह स्मॉल पॉक्स संक्रमण को लेकर अवकाश स्वीकृति हेतु सिविल सर्जन के कार्यालय पहुंची थीं तब सिविल सर्जन ने “दिखाने के लिए एप्रन उतारने” जैसी अनुचित टिप्पणी की।

सिविल सर्जन पर नर्स ने लगाया शर्मनाक आरोप (Ashoknagar Hospital Nurse Case)

Ashoknagar Nurse Complaint:  बाद में पीड़ित नर्स ने अपने नर्सिंग अन्य स्टाफ के साथ शुक्रवार को कलेक्टरेट पहुंचकर अपर कलेक्टर को लिखित शिकायती आवेदन सौंपा और मीडिया के समक्ष भावुक होकर अपनी आपबीती सुनाई। इस दौरान जिले की सीएमएचओ डॉ. अलका त्रिवेदी और सिविल सर्जन भी मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने उल्टा स्टाफ नर्सों को फटकार लगाई, जिससे स्टाफ नर्सों में आक्रोश देखा गया। एक नर्स ने आरोप लगाया कि सीएमएचओ द्वारा अवकाश स्वीकृति के बदले 5,000 लिए गए थे।

सामने आईं चौंकाने वाली बातें (MP Nurse Complaint News)

Ashoknagar Nurse Complaint:  वहीं, सीएमएचओ डॉ. त्रिवेदी ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया। सिविल सर्जन डॉ. शेखावत ने कहा कि उन्होंने केवल “स्मॉल पॉक्स की जांच” के लिए एप्रन उतारने को कहा था और किसी भी तरह की अनुचित बात नहीं की। कलेक्टर कार्यालय परिसर में यह मामला करीब एक घंटे तक चला। काफी देर बाद सभी लोग वहां से रवाना हुए।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।