Janjgir News: अमित जोगी का बड़ा बयान, कहा JCCJ की सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ में 4 संतों की 6 सौ फीट की मूर्ति बनाई जाएगी
Janjgir News: अमित जोगी का बड़ा बयान, कहा JCCJ की सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ में 4 संतों की 6 सौ फीट की मूर्ति बनाई जाएगी
Amit Jogi big statement
राजकुमार साहू, जांजगीर:
Amit Jogi big statement: जांजगीर-चाम्पा के पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रसौटा गांव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी ने सभा ली और बड़ा बयान दिया है। अमित जोगी ने कहा कि JCCJ की सरकार बनी तो अहमदाबाद में बनी सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति से ऊंची यानी 6 सौ फीट की मूर्ति छत्तीसगढ़ में 4 संतों गुरु घासीदास, माता कर्मा, शहीद वीरनारायण और कबीर की बनाई जाएगी।
Amit Jogi big statement: अमित जोगी ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस घोषणा पत्र को पूरा करने क्यों 10 रुपये के स्टाम्प में शपथ पत्र नहीं देती, क्योंकि उन्हें जनता को छलना है। वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने 100 रुपये स्टाम्प में लिखकर दिया है। अमित जोगी की जिंदगी चली जाएगी, लेकिन जुबान नहीं जाएगी।

Facebook



