Rahul Gandhi In Balodabazar: "मोदी की गालियों से मुझे फर्क नहीं पड़ता, उन्होंने जितना पैसा अडानी को दिया उतना मैं गरीबों को दूंगा" :राहुल गाँधी | Rahul Gandhi In Balodabazar

Rahul Gandhi In Balodabazar: “मोदी की गालियों से मुझे फर्क नहीं पड़ता, उन्होंने जितना पैसा अडानी को दिया उतना मैं गरीबों को दूंगा” :राहुल गाँधी

राहुल गांधी ने इस दौरान राज्य सरकार की उपलब्धियों को भी सामने रखा साथ ही केंद्र की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तीखा प्रहार किया।

Edited By :   Modified Date:  November 15, 2023 / 04:38 PM IST, Published Date : November 15, 2023/4:36 pm IST

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ में दुसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार आज थम जाएगा। ऐसे में राजनीतिक दलों ने नतदाताओं तक अपनी पहुँच बढ़ाने पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा की तरफ से जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, अनुराग ठाकुर और हेमंता बिस्वा सरमा मोर्चा संभाले हुए है तो वही कांग्रेस की तरफ से सांसद राहुल गाँधी आज आखिरी दिन धुंआधार प्रचार कर रहे है। इसी कड़ी में आज राहुल गांधी ने बलौदाबाजार जिले अपनी आमसभा की और कांग्रेस उम्मीदवार के लिए वोट की अपील की।

IND vs NZ Semi-Final LIVE Update: टीम इंडिया को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा ने लौटे पवेलियन

राहुल गांधी ने इस दौरान राज्य सरकार की उपलब्धियों को भी सामने रखा साथ ही केंद्र की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि पीएम मोदी देश का पूरा पैसा अपने मित्र अडानी तक पहुंचा रहे है। राहुल गाँधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी जहाँ भी जाते है उन्हें गालिया देते है, उनके बारें में गलत बातें कहते है, लेकिन उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता, वो उन्हें चाहे जिस नाम से पुकारें। उनका लक्ष्य साफ़ है। उन्होंने जितना पैसा अपने मित्र अडानी को दिया है उतना पैसा वह देश की गरीब जनता को देंगे। देखें राहुल गांधी ने और क्या कहा।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp