Winter Vacation Extended: बढ़ गई स्कूलों की शीतकालीन छुट्टी! अब इस तारीख को खुलेंगे सभी स्कूल, प्रशासन ने जारी किया आदेश

Winter Vacation Extended सर्दी और मौसम में किसी तरह के सुधार के आसार न होने के चलते जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियां दो दिन और बढ़ा दी हैं।

Winter Vacation Extended: बढ़ गई स्कूलों की शीतकालीन छुट्टी! अब इस तारीख को खुलेंगे सभी स्कूल, प्रशासन ने जारी किया आदेश
Modified Date: December 22, 2025 / 07:42 pm IST
Published Date: December 22, 2025 7:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • फर्रुखाबाद में कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टी 23 दिसंबर तक बढ़ी
  • बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने लिया फैसला
  • शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे

फर्रुखाबाद Winter Vacation Extended उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में लगातार बढ़ रही कड़ाके की सर्दी और मौसम में किसी तरह के सुधार के आसार न होने के चलते जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियां दो दिन और बढ़ा दी हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर अब जिले के सभी बोर्ड के नर्सरी से कक्षा 12 तक संचालित विद्यालय 23 दिसंबर को बंद रहेंगे।

मौसम विभाग की ओर से पहले ही शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की गई थी, जिसके मद्देनजर पहले दो दिन का अवकाश घोषित किया गया था। हालांकि मौसम की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है, बल्कि ठंड और अधिक बढ़ गई है। बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी शासकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा।

 ⁠

प्रशासन ने की ये अपील

Winter Vacation Extended वहीं विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। इस दौरान वे एसआईआर, विभागीय कार्यों तथा उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशों का पालन करेंगे। प्रशासन ने विद्यालय प्रबंधन और अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें। जिला प्रशासन मौसम पर लगातार नजर बनाए हुए है और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी निर्णय लिया जा सकता है।

इन्हे भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।