Chhattisgarh Election 2023 Exit poll: महिलाएं तय करेंगी किसकी बनेगी सरकार…दावे और वादे कितने असरदार?

Chhattisgarh Election 2023 Exit poll: महिलाएं तय करेंगी किसकी बनेगी सरकार...दावे और वादे कितने असरदार?

  •  
  • Publish Date - November 21, 2023 / 10:35 AM IST,
    Updated On - November 21, 2023 / 10:35 AM IST

रायपुर: chhattisgarh election 2023 opinion poll छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग के बाद, बाजी किसने जीती, कौन सरकार बना रहा है इसे लेकर दावों और कयासों का दौर जारी है। तमाम ऐजेंसियां और एक्सपर्ट वोटिंग परसेंट, वोटिंग पैटर्न और वोटिंग डीटेल्स लेकर ये आंकलन करने में जुटे हैं कि आखिर इस बार किसे कहां से बढ़त मिली होगी। इन सब के बीच फैक्ट्स ये भी है कि इस बार छत्तीसगढ़ में महिला वोटर्स ने, पुरुष वोटर्स के मुकाबले ज्यादा संख्या में वोट किया है और ये स्थिति कुल 90 सीटों में आधे से ज्यादा सीटों पर है। यानि महिला वोटर्स ने जिसका भी साथ दिया होगा वो सत्ता के उतने ही करीब होगा।

Read More: Dpboss Satta Matka: कितना सटीक है इस फलोदी का सट्टा बाजार? सट्टे की एक्जिट पोल ने बढ़ाई प्रत्याशियों की धड़कनें…

chhattisgarh election 2023 opinion poll छत्तीसगढ़ निर्वाचन दफ्तर से मिले आंकडे बताते हैं कि विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 76.31 फीसदी वोट प्रतिशत रहा है। प्रदेश की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 50 सीटों पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया है। प्रदेश में दो फेज में हुए चुनाव में कुल 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 460 वोटर्स ने वोट किया, जिसमें से 77 लाख 48 हजार 612 पुरुष मतदाता और 78 लाख 12 हजार 631 महिला वोटर्स शामिल रहे हैं, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। बीते चुनाव यानि 2018 में 34 विधानसभा सीटों पर महिलाओं के मतदान का आंकड़ा पुरुषों से ज्यादा था, जबकि 2013 में केवल 18 सीटों पर महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा संख्या में वोट डाले थे। जाहिर है मतदान को लेकर जागरूकता के लिहाज से ये उत्साह जनक स्थिती है, लेकिन इसका नतीजों पर क्या असर पड़ेगा, इसपर सियासी पंडितों का अपना-अपना नजरिया रूख है।

Read More: Maharashtra Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, बदले गए इन जिलों के SP

इधर, पार्टियों के अपने-अपने दावे हैं इस बारे में भाजपा मानती है कि उनके मेनिफेस्टो में महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपए देने का वादे के चलते ही महिलाओं ने ज्यादा वोट किया और भाजपा को ही इसका लाभ होगा। तो दूसरी तरफ कांग्रेस को लगता है कि उसकी गृह लक्ष्मी योजना के के तहत महिलाओं ने 15 हजार रुपए सालाना मिलने के ऐलान के बाद महिलाओं के बढ़े प्रतिशत का साथ, कांग्रेस को ही होगा।

Read More: Salman Khan Murder: सलमान खान की हत्या… सियासी गलियारों में शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर, भाजपा ने कांग्रेस नेता को बताया जिम्मेदार

ये तो तय है कि इस बार MP-CG में विधानसभा चुनाव महिला वोटर्स पर फोकस करके ही लड़ा गया है और ये भी साफ दिखने लगा है कि जैसे पिछले चुनाव के नतीजे को किसानों के वोटों ने तय किया था। इस बार के चुनाव में वही काम वर्ग के वोट कर सकते हैं, तो सवाल ये है कि क्या इन घोषणाएं के बाद महिलाओं ने किसी एक पक्ष को एक तरफा वोट किया होगा? या फिर दोनों पक्षों की एक समान घोषणाओं के तुलना के बाद ये अधिक वोटिंग भी बंटी नजर आएगी? क्या महिला वोटर्स में पिछली बार के अधूरे वायदे की नाराजगी का भी असर दिखेगा? इतना तय है कि जीतेगा वही जिसे माताओं, बहनों का आशीर्वाद मिला होगा।

 

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp