Congress who Lost Ticket List: कांग्रेस ने काट दिए 6 विधायकों की टिकट, जानिए किन सीटों पर नए उम्मीदवारों पर खेला दांव | Congress Cut 6 MLA Ticket on 1st List of Chhattisgah
Home » Assembly-election-2022 » Congress 1st List Chhattisgarh 2023 | Congress Cut 6 MLA Ticket on 1st List of Chhattisgah | CG Vidhan Sabha Chunav 2023
Congress who Lost Ticket List: कांग्रेस ने काट दिए 6 विधायकों की टिकट, जानिए किन सीटों पर नए उम्मीदवारों पर खेला दांव
कांग्रेस ने काट दिए 6 विधायकों की टिकट, जानिए किन सीटों पर नए उम्मीदवारों पर खेला दांव! Congress 1st List Chhattisgarh 2023
रायपुर: छत्तीसगढ़ में नवरात्रि के पहले दिन वो हुआ जिसका पूरे प्रदेश को इंतजार था। जी हां कांग्रेस ने आज अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने पहली सूची में 30 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, जिसमें 6 विधायकों की टिकट काट दी गई है। वहीं, गुरु रुद्र कुमार इस बार दूसरी सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, अगर उम्मीदवारों के नाम को देखें तो पार्टी ने 6 विधायकों की टिकट काट दी है।