Congress Candidate final list: 80 सीटों पर बनी सहमति! 10 लोगों के नाम पर दिल्ली में लगेगी मुहर, खतरे में डेढ़ दर्जन विधायकों की सीट
Congress Candidate final list: दिग्गजों की मौजूदगी वाली इस बैठक में 90 में से लगभग 80 पर सहमति बन गई है। जबकि 10 सीटों पर सबकी एक नाम पर सहमति नहीं होने की वजह से पेंच फंस गया है। अब इन सीटों पर दिल्ली में दिग्गज मंत्रणा करेंगे।
Congress Candidate list 2023
Congress Candidate list 2023 रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में आज कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक करीब पांच घंटे से अधिक देर तक चली। सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पीसीसी चीफ दीपक बैज और स्पीकर डॉ. चरणदास महंत इस बैठक में शामिल रहे। दिग्गजों की मौजूदगी वाली इस बैठक में 90 में से लगभग 80 पर सहमति बन गई है। जबकि 10 सीटों पर सबकी एक नाम पर सहमति नहीं होने की वजह से पेंच फंस गया है। अब इन सीटों पर दिल्ली में दिग्गज मंत्रणा करेंगे।
Congress Candidate final list
माना जा रहा है ऐसी सीटों पर सर्वे रिपोर्ट्स के आधार पर फैसला होगा। बैठक में अलग-अलग सर्वे रिपोर्ट्स के आधार पर लगभग डेढ़ दर्जन विधायकों के डेंजर जोन में माना गया है। इनमें से कई सीटों पर नए नाम भी तय कर लिए गए हैं। कुछ सीटों पर दिल्ली में फैसले की बात कही जा रही है, जिन सीटों पर पहले नाम तय कर लिए गए थे। उनपर भी बैठक में अंतिम चर्चा की गई। इस तरह एक-एक कर 80 सीटों पर नाम तय कर लिए गए।
वहीं रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग की 10 सीटें ऐसी रहीं, जिसपर दिग्गजों में एक नाम पर सहमति नहीं बन सकी। ऐसे में इन सीटों पर दिल्ली में मंत्रणा का निर्णय लिया गया है। देर शाम सभी नेता सूची लेकर एक साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं। बैठक को लेकर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि सभी सीटों पर मंथन किया गया है… सीएम भूपेश बघेल ने भी हर दावेदार के नाम पर विचार की बात कही है।
read more: Holidays In November 2023: गोवर्धन पूजा पर सार्वजनिक तो भाईदूज पर स्थानीय अवकाश का ऐलान

Facebook



