Congress Candidate final list: 80 सीटों पर बनी सहमति! 10 लोगों के नाम पर दिल्ली में लगेगी मुहर, खतरे में डेढ़ दर्जन विधायकों की सीट

Congress Candidate final list: दिग्गजों की मौजूदगी वाली इस बैठक में 90 में से लगभग 80 पर सहमति बन गई है। जबकि 10 सीटों पर सबकी एक नाम पर सहमति नहीं होने की वजह से पेंच फंस गया है। अब इन सीटों पर दिल्ली में दिग्गज मंत्रणा करेंगे।

Congress Candidate final list:  80 सीटों पर बनी सहमति! 10 लोगों के नाम पर दिल्ली में लगेगी मुहर, खतरे में डेढ़ दर्जन विधायकों की सीट

Congress Candidate list 2023

Modified Date: October 8, 2023 / 09:43 pm IST
Published Date: October 8, 2023 9:42 pm IST

Congress Candidate list 2023 रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में आज कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक करीब पांच घंटे से अधिक देर तक चली। सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पीसीसी चीफ दीपक बैज और स्पीकर डॉ. चरणदास महंत इस बैठक में शामिल रहे। दिग्गजों की मौजूदगी वाली इस बैठक में 90 में से लगभग 80 पर सहमति बन गई है। जबकि 10 सीटों पर सबकी एक नाम पर सहमति नहीं होने की वजह से पेंच फंस गया है। अब इन सीटों पर दिल्ली में दिग्गज मंत्रणा करेंगे।

Congress Candidate final list

माना जा रहा है ऐसी सीटों पर सर्वे रिपोर्ट्स के आधार पर फैसला होगा। बैठक में अलग-अलग सर्वे रिपोर्ट्स के आधार पर लगभग डेढ़ दर्जन विधायकों के डेंजर जोन में माना गया है। इनमें से कई सीटों पर नए नाम भी तय कर लिए गए हैं। कुछ सीटों पर दिल्ली में फैसले की बात कही जा रही है, जिन सीटों पर पहले नाम तय कर लिए गए थे। उनपर भी बैठक में अंतिम चर्चा की गई। इस तरह एक-एक कर 80 सीटों पर नाम तय कर लिए गए।

वहीं रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग की 10 सीटें ऐसी रहीं, जिसपर दिग्गजों में एक नाम पर सहमति नहीं बन सकी। ऐसे में इन सीटों पर दिल्ली में मंत्रणा का निर्णय लिया गया है। देर शाम सभी नेता सूची लेकर एक साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं। बैठक को लेकर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि सभी सीटों पर मंथन किया गया है… सीएम भूपेश बघेल ने भी हर दावेदार के नाम पर विचार की बात कही है।

 ⁠

read more:  IND vs AUS World Cup 2023 : भारत को चौथे विकेट का नुकसान, 85 रन के स्कोर पर विराट कोहली हुए हेजलवुड का शिकार

read more: Holidays In November 2023: गोवर्धन पूजा पर सार्वजनिक तो भाईदूज पर स्थानीय अवकाश का ऐलान


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com