Owaisi: बीजेपी से ‘मैच-फिक्सिंग’ के आरोपों पर ओवैसी ने कह दी बड़ी बात, बोले- ‘कुछ लोगों का बिगड़ रहा संतुलन, नहीं हटेंगे पीछे’

Owaisi BJP match-fixing allegations: ओवैसी ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि AIMIM और उनके कारण राजनीतिक संतुलन बदल रहा है, लेकिन मुस्लिम समुदाय को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए अगर संतुलन बिगड़ता है तो वे इससे पीछे नहीं हटेंगे।

Owaisi: बीजेपी से ‘मैच-फिक्सिंग’ के आरोपों पर ओवैसी ने कह दी बड़ी बात, बोले- ‘कुछ लोगों का बिगड़ रहा संतुलन, नहीं हटेंगे पीछे’

image source: ANI

Modified Date: January 20, 2026 / 08:19 pm IST
Published Date: January 20, 2026 8:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिहार में उनके चार विधायक तोड़े गए: ओवैसी
  • महाराष्ट्र निकाय चुनावों में AIMIM ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
  • बीजेपी के साथ ‘मैच-फिक्सिंग’ के आरोपों को किया खारिज

हैदराबाद: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी के साथ ‘मैच-फिक्सिंग’ के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि वे चुनाव लड़ते रहेंगे और उनके खिलाफ लगने वाले आरोप इस बात का सबूत हैं कि वे राजनीतिक रूप से सफल हो रहे हैं। (Owaisi BJP match-fixing allegations) ओवैसी ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि AIMIM और उनके कारण राजनीतिक संतुलन बदल रहा है, लेकिन मुस्लिम समुदाय को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए अगर संतुलन बिगड़ता है तो वे इससे पीछे नहीं हटेंगे।

उन्होंने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि जब उनकी पार्टी के चार विधायक तोड़े गए, तब क्या वह कोई गांधीवादी कदम था? ओवैसी ने आरोप लगाया कि विधायकों को तोड़ना कुछ दलों के लिए नैतिक माना जाता है, लेकिन जब वही घटनाएं महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश या कर्नाटक में होती हैं तो हंगामा खड़ा कर दिया जाता है। (Owaisi BJP match-fixing allegations)  उन्होंने इसे दोहरा रवैया और राजनीतिक पाखंड बताया।

बिहार में उनके चार विधायक तोड़े गए: ओवैसी

ओवैसी ने कहा कि बिहार में उनके चार विधायक तोड़े गए, लेकिन इसके बावजूद AIMIM ने दोबारा चुनाव जीतकर अपनी ताकत साबित की। (Owaisi BJP match-fixing allegations)  बिहार विधानसभा चुनाव की बात करें तो पिछले साल हुए चुनाव में AIMIM ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी। इससे पहले 2020 के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी को पांच सीटें मिली थीं, हालांकि बाद में उसके चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए थे।

 ⁠

महाराष्ट्र निकाय चुनावों में AIMIM ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

इस बीच महाराष्ट्र निकाय चुनावों में AIMIM ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। पार्टी ने 125 वार्डों में जीत हासिल की, जबकि पिछले निकाय चुनावों में यह आंकड़ा 56 सीटों का था। (Owaisi BJP match-fixing allegations)  मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्रों में AIMIM की पकड़ और मजबूत हुई है।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com