Hemanta Biswas vs Bhupesh Baghel: ‘भगोड़ा’ कहे जाने पर भड़के हेमंता सरमा.. कहा ‘क्लीनचिट के बाद भाजपा में हुआ शामिल’..
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हेमंता सरमा को लेकर कहा था कि वह हेमंता शर्मा सरमा की तरह भगोड़े नहीं बल्कि डटकर सामना करने वालों में से है।
Hemanta Biswas vs Bhupesh Baghel
रायपुर : सीएम भूपेश बघेल के द्वारा असम के सीएम हेमंता बिस्वा सरमा को भगोड़ा कहे जाने और सारदा चिट फंड घोटाले में फंसे होने के सवाल पर हेमंता ने पलटवार किया है। उन्होंने मीडिया को बताया है कि उन्हें इस मामले में सीबीआई से क्लीनचिट मिल चुका है। वह इस क्लीनचिट के बाद ही भाजपा में शामिल हुए है।
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “हां, मुझे क्लीन चिट मिल गई है। उन्हें नहीं पता कि मेरे भाजपा में शामिल होने से पहले, CBI ने मुझे क्लीन चिट दे दी थी… उसके बाद मैं भाजपा में शामिल हुआ, उससे पहले नहीं…” pic.twitter.com/CcZ4voxGsf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2023
क्या कहा था सीएम भूपेश ने
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हेमंता सरमा को लेकर कहा था कि वह हेमंता शर्मा सरमा की तरह भगोड़े नहीं बल्कि डटकर सामना करने वालों में से है।
#WATCH भिलाई, दुर्ग: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “… भूपेश बघेल डरने वाला नहीं है। आपकी(हिमंत बिस्वा सरमा) तरह हम भगोड़े नहीं हैं। हम लोग डटकर सामना करते हैं। अगर हमने कुछ गलत नहीं किया तो डरने का सवाल ही नहीं बनता।… pic.twitter.com/K9mBCo2TJ0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2023

Facebook



