IBC24 JanKarwan in Mohla-Manpur

IBC24 JanKarwan in Mohla-Manpur: क्या ‘नक्सल प्रभावित’ होने की पहचान बदल पायेगा मोहला-मानपुर? नए जिले से लोगों की क्या है नई उम्मीदे? देखें जनकारवां

IBC24 JanKarwan in Mohla-Manpur: क्या ‘नक्सल प्रभावित’ होने की पहचान बदल पायेगा मोहला-मानपुर? नए जिले से लोगों की क्या है नई उम्मीदे? देखें जनकारवां

IBC24 JanKarwan in Mohla-Manpur

Modified Date: July 16, 2023 / 12:07 am IST
Published Date: July 16, 2023 12:05 am IST

IBC24 JanKarwan in Mohla-Manpur: मोहला-मानपुर विधानसभा सीट छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2018 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। इस बार मोहला-मानपुर विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है। लेकिन इससे पहले हम जानेंगे इस क्षेत्र के बारे में। यहाँ के भूगोल और राजनितिक इतिहास के बारे में और सबसे जरूरी कि 2023 के चुनाव को लेकर जनता का क्या रुझान है?

लम्बे समय से उठ रही मांग पूरा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सितम्बर 2022 को राज्य के 29वें जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनांदगांव इतना बड़ा जिला था कि अंतिम कोने में रह रहे व्यक्ति को जिला मुख्यालय पहुंचने में शाम हो जाती थी, लेकिन अब यह सारी दिक्कत दूर हो गई। पर क्या विकास कि उम्मीद यहाँ पहुँच पाई है? क्या नक्सल प्रभावित मोहला मानपुर अपनी इस पहचान से बाहर निकल पाया और यहाँ के लोगों को किस तरह कि बुनियादी सुविधाएं मुहैय्या हो पाई? इस पूरे मसले पर आईबीसी24 का लोकप्रिय चुनावी कार्यक्रम जनकारवां आयोजित हुआ मोहला-मानपुर में। यहाँ हमने बात की जनता और जनप्रतिनिधियों से और जानने का प्रयास किया कि आखिर विकास की दौड़ में मोहला मानपुर कितना आगे निकल पाया?

IBC24 Bhind JanKarwaan : आखिर कब होगा भिंड का विकास?…! कई परेशानियों के जूझ रही जिले की जनता, युवाओं के लिए नहीं हैं रोजगार

लोगों को उम्मीद है कि मोहला मानपुर अब विकास की रफ़्तार पकड़ेगा। यहाँ स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी। नए भर्ती के अवसर से रोजगार पैदा होंगे। अस्पतालों की स्थापना से लोगों को अब इलाज के लिए बड़े शहरो का रुख नहीं करना पड़ेगा। (IBC24 JanKarwan in Mohla-Manpur) इस तरह क्षेत्र के लोगों को आशा है कि नए जिले के गठन के बाद उनकी बुनियादि समस्याएं ख़त्म होंगी। इन सभी विषयों पर हमने बात कि मोहला मानपुर के स्थानीय लोगों से और जानी उनकी राय।

अब एक नजर मोहला मानपुर में हुए अबतक के चुनाव और उनके प्ररिणामो पर

विधानसभा चुनाव नतीजे व परिणाम

2018

इंद्र शाह मांडवी कांग्रेस 50,576 40% 21,048
कंचनमाला भुआर्य भाजपा 29,528 24%

2013

तेज कुंवर गोवर्धन नेताम कांग्रेस 42,648 39% 956
भोजेश शाह मंडावी भाजपा 41,692 38%

2008

शिवराज सिंह उसरे कांग्रेस 43,890 47% 6,441
दरबार सिंह मंडावी भाजपा 37,449 40%

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown