Rahul Gandhi In CG: केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देने वाला पहला राज्य होगा छत्तीसगढ़.. राहुल गांधी ने बीजेपी को भी घेरा | Rahul Gandhi In CG Live

Rahul Gandhi In CG: केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देने वाला पहला राज्य होगा छत्तीसगढ़.. राहुल गांधी ने बीजेपी को भी घेरा

न्होंने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी वह लिखकर दे सकते है कि सरकार में लौटने पर किसानों का कर्ज माफ़ करेंगे।

Edited By :   Modified Date:  November 8, 2023 / 05:12 PM IST, Published Date : November 8, 2023/5:12 pm IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ में सियासी दलों का चुनावी प्रचार जारी है। हर दिन बड़े नेता प्रदेश के अलग-अलग विधानसभाओ में पहुंचकर अपने पार्टी और उम्मीदवार के लिए वोट की अपील कर रहे है। प्रधानमंत्री मोदी से लेकर राहुल गाँधी और आम आदमी पार्टी के सीएम केजरीवाल भी चुनावी सभाओं में अपनी जीत का दम्भ भर रहे है तो केंद्रीय मंत्री भी चुनावी जनसभाओं में शामिल होकर माहौल को अपने पक्ष में करने में जुटे हुए है।

Balrampur News: दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत, मवेशियों के टकराने से हुआ हादसा, दूसरा बांध में डूबने से युवक की मौत

इसी कड़ी कांग्रेस के सांसद राहुल गाँधी छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में चुनावी सभाएं ले रहे है। वे अलग-अलग विधानसभाओं में पहुंचकर जहाँ कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को सामने रख रहे तो वही भाजपा पर भी प्रहार करने से नहीं चूक रहे है।

MP Assembly Election 2023 : मतदान से पहले भाजपा को लगा बड़ा झटका, इस दमदार नेता ने कार्यकर्ताओं के साथ थामा कांग्रेस का दामन

संभाग में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर से दोहराया कि कांग्रेस ने पिछली बार तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4000 हजार रुपये दिए थे तो वही इस बार वह 6 हजार रूपये देंगे। देश का पहला राज्य होगा जहाँ केजी से लेकर पीजी तक की शिक्षा मुफ्त होगी। उन्होंने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी वह लिखकर दे सकते है कि सरकार में लौटने पर किसानों का कर्ज माफ़ करेंगे। राहुल गाँधी ने यह भी बताया की वह 200 यूनिट तक बिजली भी फ्री करने जा रहे है। जहां तक भाजपा का सवाल है तो उन्होंने कुछ किया ही नहीं तो फिर बात किस बात की करते है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers