Chintamani Maharaj will Join BJP? चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका! दिग्गज कांग्रेस विधायक थामेंगे भाजपा का दामन…बृजमोहन अग्रवाल दिलाएंगे सदस्यता
चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका! दिग्गज कांग्रेस विधायक थामेंगे भाजपा का दामन...बृजमोहन अग्रवाल दिलाएंगे सदस्यता! Chintamani Maharaj will Join BJP?
रायपुर: Chintamani Maharaj will Join BJP? छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने लगभग सभी सीटों के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने अब तक 18 विधायकों की टिकट काटी और 24 नए चेहरों को मौका दिया है। वहीं कहा जा रहा हे कि आगे आने वाली सूची में करीब 5 और विधायकों की टिकट काट सकती है। दूसरी ओर जिन विधायकों की टिकट कटी है वो अब बगावत का रास्ता अपनाने लगे हैं और पार्टी के खिलाफ ही सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि विधायक चिंतामणि महाराज भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल आज सामरी क्षेत्र के दौरे पर हैं और इसी दौरान चिंतामणि महाराज भाजपा में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि चिंतामणि महाराज ने पिछले चुनाव में चिंतामणि महाराज का मुकाबला भाजपा के सिद्धार्थ पैकरा से था। इस चुनाव में चिंतामणि महाराज ने सिद्धार्थ पैकरा को हरा दिया था।
वहीं, इस बार पार्टी ने चिंतामणि महाराज् की टिकट काट दी है और विजय पैकरा को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं भाजपा ने भी इस बार यहां नए चेहरे को मौका दिया है। भाजपा ने यहां उधेश्वरी पैकरा को अपना उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस पार्टी में बगावत का सिलसिला नहीं थम रहा है। रायपुर से लेकर बस्तर तक और बस्तर से लेकर सरगुजा तक विरोध सुर उठ रहे हैं। ऐसा नहीं है कि भाजपा में विरोध नहीं हो रहा है। भाजपा में भी कई उम्मीदवारों का विरोध हो रहा है।

Facebook



