Samri Assembly Election: पैलेस से ठीक रहे मेरे संबंध, कोई न कोई कारण होता है तभी कटता है टिकट, जानें सामरी विधायक ने क्यों कही ये बातें
कोई न कोई कारण होता है तभी टिकट कटता है, जो पार्टी का निर्णय है वो मान्य है, कार्यकर्ताओं में मायूसी तो है, मगर मैं निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ूंगा, मेरे संबंध पैलेस से ठीक रहे हैं, बृृहस्पत सिंह का टिकट क्यों कटा इस बारे में कुछ नहीं कह सकता।
Samri Assembly Election अंबिकापुर। कोई न कोई कारण होता है तभी टिकट कटता है, जो पार्टी का निर्णय है वो मान्य है, कार्यकर्ताओं में मायूसी तो है, मगर मैं निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ूंगा, मेरे संबंध पैलेस से ठीक रहे हैं, बृृहस्पत सिंह का टिकट क्यों कटा इस बारे में कुछ नहीं कह सकता।
read more: महाराष्ट्र: मादक मामले में आरोपी ललित पाटिल की मदद करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
दरअसल, ये बयान दिया है सामरी विधायक चिंतामणि महराज ने, कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में विधायकों के नाम काटने के बाद पहली बार आईबीसी 24 के जरिये अपनी बात सामने आने के बाद चिंतामणि महाराज ने कहा कि पार्टी सर्वे कराया होगा जिसके आधार पर ये निर्णय लिया गया।

Facebook



