#SarkarOnIBC24: सत्ता के लिए नेता ही क्या कार्यकर्ताओं में भी दिखा संघर्ष, सड़क पर भिड़े भाजपा-कांग्रेस के समर्थक..देखे चुनावी महाबुलेटिन 'सरकार' |

#SarkarOnIBC24: सत्ता के लिए नेता ही क्या कार्यकर्ताओं में भी दिखा संघर्ष, सड़क पर भिड़े भाजपा-कांग्रेस के समर्थक..देखे चुनावी महाबुलेटिन ‘सरकार’

#SarkarOnIBC24: मध्यप्रदेश के इंदौर और हरदा में भी कांग्रेस-भाजपा के बीच झड़प देखने को मिली....इंदौर में BJP कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए ...भाजपा ने कांग्रेस पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया है....वहीं मामले में कांग्रेस प्रत्याशी के भाई समेत 8 पर मामला दर्ज किया गया है..

Edited By :   Modified Date:  November 16, 2023 / 11:47 PM IST, Published Date : November 16, 2023/11:47 pm IST

#SarkarOnIBC24: भोपाल। कल विधानसभा चुनाव होने हैं, इसके एक दिन पहले मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कार्यकर्ताओं और कांग्रेस-BJP के समर्थकों के बीच झड़प देखने को मिली…..छत्तीसगढ़ में रायपुर में थाना में ही कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए…इनके बीच पोस्टर लगाने को लेकर बहस इतनी बढ़ी की बात मारपीट तक पहुंच गई….वहीं यह मामला टीचर्स कालोनी से शुरू हुआ था जहां प्रचार थमने के बाद पोस्टर लगाने को लेकर कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और बात थाने तक पहुंच गई……..

वहीं मध्यप्रदेश के इंदौर और हरदा में भी कांग्रेस-भाजपा के बीच झड़प देखने को मिली….इंदौर में BJP कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए …भाजपा ने कांग्रेस पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया है….वहीं मामले में कांग्रेस प्रत्याशी के भाई समेत 8 पर मामला दर्ज किया गया है…हरदा में भी कांग्रेस नेता मोहन विश्नोई पर हमले की वारदात सामने आई है… घटना हंडिया थाना क्षेत्र के चिराखान और नयापुरा के बीच की बताई जा रही है… मोहन विश्नोई को हंडिया ब्लॉक के कुछ गांवों में अवैध रुप से शराब और रुपये बांटे जाने की शिकायत मिली थी… जिसके बाद मोहन विश्नोई मौके पर पहुंचे थे… वापस लौटने के दौरान चिराखान और नयापूरा के बीच बाइक सवार कुछ युवकों ने मोहन की कार पर पत्थरों से हमला कर दिया… वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए… मोहन ने थाने में हमले की शिकायत दर्ज कराई है…

read more:निर्वाचन आयोग के ‘नेशनल आइकन’ राजकुमार राव ने मध्य प्रदेश चुनाव में मतदान करने की अपील की

इधर मध्यप्रदेश के हरदा में कांग्रेस नेता मोहन विश्नोई पर हमले की वारदात सामने आई है… घटना हंडिया थाना क्षेत्र के चिराखान और नयापुरा के बीच की बताई जा रही है… जानकारी के मुताबिक… मोहन विश्नोई को हंडिया ब्लॉक के कुछ गांवों में अवैध रुप से शराब और रुपये बांटे जाने की शिकायत मिली थी… जिसके बाद मोहन विश्नोई मौके पर पहुंचे थे… वापस लौटने के दौरान चिराखान और नयापूरा के बीच बाइक सवार कुछ युवकों ने मोहन की कार पर पत्थरों से हमला कर दिया… वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए… मोहन ने थाने में हमले की शिकायत दर्ज कराई है…

इधर रायपुर पश्चिम विधानसभा के कोटा के टीचर्स कॉलोनी में बीती रात जमकर हंगामा हुआ..। बीजेपी नेताओं का आरोप है कि BJYM के नेता शशांक ठाकुर बीती रात अपनी घर जा रहे थे.. इसी दौरान उन्होंने देखा कि कांग्रेस कार्यकर्ता बैनर पोस्टर और पंम्पलेट लगा रहे है..। जिस पर उन्होंने प्रचार थमने का हवाला देते हुए बैनर-पोस्टर लगाने से मना किया..। जिसके बाद कांग्रेस कार्यक्रताओं ने उनके साथ मारपीट की गई..। वहीं, कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ता मतदाताओं को लुभाने के लिए साड़ी, कंबल बांट रहे थे..। जिसे मना करने पर विवाद करने लगे..। विवाद की सूचना पर सरस्वती नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.. जिसके बाद दोनों दलों को सैकड़ों कार्यकर्ता थाना पहुंच गए और भारी हंगामा करने लगे..। पुलिस ने समझाश दी जिसके बाद मामला शांत हुआ.. दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई है..। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

read more:कांग्रेस नेता लोकेश शर्मा ने भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताकर खारिज किया

सरकार की अन्य खबरों के लिए देखिए पूरा बुलेटिन

 
Flowers