CM Baghel tweet

CM Baghel tweet: ‘फोन उठाइए और हर एक को…’, दूसरे चरण के मतदान से पहले सीएम बघेल ने प्रदेश की जनता से की ये अपील

CM Baghel tweet: 'फोन उठाइए और हर एक को...', दूसरे चरण के मतदान से पहले सीएम बघेल ने प्रदेश की जनता से की ये अपील

Edited By :   Modified Date:  November 16, 2023 / 10:29 AM IST, Published Date : November 16, 2023/10:29 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान को केवल कुछ ही घंटे रह गए हैं। कल यानी 17 नवंबर को प्रदेश की जनता 70 सीटों पर 958 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेगी। प्रदेश में अब चुनाव का प्रचार-प्रसार बंद हो गया है। अब बस इंतजार है तो कल होने वाले मतदान और उसके बाद 3 दिसंबर का। वहीं, दूसरे चरण के मतदान के एक दिन पहले सीएम भूपेश बघेल ने लोगों से खास अपील की है।

Read more: Congress MLA and Leaders Suspended: कांग्रेस ने विधायकों सहित 49 नेताओं को पार्टी से निकाला, कहा- अब आपकी जरूरत नहीं

सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर ट्वीट कर कहा, जय जोहार! आप सबने नाश्ता कर लिया होगा। अब अपना फ़ोन उठाइए और रिश्तेदारों, मित्रों, परिचितों और पड़ोसियों को फ़ोन लगाइए, मेसेज भेजिए और कल जरूर मतदान करने के लिए कहिए. उन्हें हर एक वोट की कीमत समझाइए । हम सबको मिलकर छत्तीसगढ़ को जिताना है..

Read more: Congress and BJYM workers clash: थाने में उड़ी कानून की धज्जियां, थाना परिसर में ही आपस में भिड़े कांग्रेस और BJYM कार्यकर्ता, देखें वीडियो  

Read more:  Premchand Jaisi suspended: दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले कांग्रेस ने पार्टी के उपाध्यक्ष के किया निलंबित, ऐसी गतिविधियों में थे शामिल 

बता दें कि 70 विधानसभा सीटों में कुल 958 अभ्यर्थी मैदान में उतरे हैं, जिनमें एक एक तृतीय लिंग प्रत्याशी भी शामिल है। कल होने वाले दूसरे चरण के मतदान को देखते हुए कुल 18, 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी। सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। वहीं, केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा।