UP Home Guard Exam Date: होमगार्ड के 41424 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तारीख घोषित, जानें कब और कितने शिफ्ट में होंगे एग्जाम, देखें आधिकारिक नोटिस

UP Home Guard Exam Date: होमगार्ड के 41424 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तारीख घोषित, जानें कब और कितने शिफ्ट में होंगे एग्जाम, देखें आधिकारिक नोटिस

UP Home Guard Exam Date: होमगार्ड के 41424 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तारीख घोषित, जानें कब और कितने शिफ्ट में होंगे एग्जाम, देखें आधिकारिक नोटिस

UP Home Guard Exam Date/Image Source: IBC24

Modified Date: December 23, 2025 / 12:12 pm IST
Published Date: December 23, 2025 12:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • होमगार्ड के 41,424 पदों पर सीधी भर्ती
  • 25 से 27 अप्रैल तक होगी लिखित परीक्षा
  • 25.30 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

लखनऊ: UP Home Guard Exam Date:  उत्तर प्रदेश में होमगार्ड के 41,424 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया तेज हो गई है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। बोर्ड के अनुसार लिखित परीक्षा 25 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी।

होमगार्ड के 41,424 पदों पर सीधी भर्ती (UP Home Guard recruitment)

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। बोर्ड को 25.30 लाख से अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए परीक्षा को 3 दिनों में 6 पालियों में आयोजित करने की तैयारी की गई है। जानकारी के मुताबिक परीक्षा पूरी तरह ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी। यह OMR शीट पर आधारित 100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी।

25 से 27 अप्रैल तक होगी लिखित परीक्षा (UP Home Guard written exam)

UP Home Guard Exam Date:  परीक्षा को पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाने की संभावना है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा से संबंधित नवीनतम जानकारी, प्रवेश पत्र और अन्य जरूरी निर्देशों के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट देखते रहें।

 ⁠

यह भी पढ़ें

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।