karnataka assembly election : मशहूर फिल्म स्टार की पत्नी ने थाम कांग्रेस का हाथ, भाजपा को लगेगा झटका

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस में शामिल हुईं फिल्म स्टार शिवराजकुमार की पत्नी गीता

karnataka assembly election : मशहूर फिल्म स्टार की पत्नी ने थाम कांग्रेस का हाथ, भाजपा को लगेगा झटका

Filmmaker Shivarajkumar's wife Geeta joins Congress

Modified Date: April 28, 2023 / 08:25 pm IST
Published Date: April 28, 2023 7:34 pm IST

Filmmaker Shivarajkumar’s wife Geeta joins Congress: बेंगलुरु, 28 अप्रैल । कर्नाटक के फिल्मी सितारे शिवराजकुमार की पत्नी गीता शिवराजकुमार शुक्रवार को जनता दल (एस) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गईं।

गीता कन्नड़ फिल्मों के दिग्गज अभिनेता दिवंगत राजकुमार की पुत्रवधू और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एस बंगारप्पा की पुत्री हैं।

उन्हें प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार, पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ और उनके (गीता के) छोटे भाई मधु बंगारप्पा की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल किया गया। मधु बंगारप्पा सोराबा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।

 ⁠

read more: Ravi Yoga 2023: 29 अप्रैल को बन रहा रवि योग, शनि-सूर्य पूजा के संयोग से दूर होंगे कुंडली के ग्रह दोष 

गीता के दूसरे भाई और पूर्व मंत्री कुमार बंगारप्पा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में हैं। वह सोराबा से भाजपा के उम्मीदवार हैं।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद गीता ने कहा, ‘मैं ऐसा करके बहुत प्रसन्न हूं। कांग्रेस एक ऐतिहासिक पार्टी है, जिसने मेरे पिता को मुख्यमंत्री बनाया था।’

उन्होंने कहा कि वह कनकपुरा क्षेत्र में शिवकुमार के लिए और सोराबा में अपने भाई मधु के लिए प्रचार करेंगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वह पार्टी के निर्देश पर प्रचार करेंगी।

गीता ने 2014 का लोकसभा चुनाव जद (एस) उम्मीदवार के रूप में शिवमोगा से लड़ा था, लेकिन वह हार गई थीं।

read more:  IPL Satta: आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, 14 लोग गिरफ्तार 

गीता और शिवकुमार दोनों ने संकेत दिया कि विधानसभा चुनाव से पहले, आने वाले दिनों में शिवराजकुमार भी कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे।

पूर्व मंत्री और जद (एस) नेता बी बी निंगैया भी आज कांग्रेस में शामिल हो गए। जद (एस) ने निंगैया को शुरू में मुदिगेरे विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया था, लेकिन बाद में पार्टी ने मौजूदा विधायक एमपी कुमारस्वामी को टिकट दे दिया। कुमारस्वामी को उनकी पार्टी भाजपा ने टिकट नहीं दिया था।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com