Karnataka Assembly Elections 2023 : कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने दाखिल किया नामांकन, कहा – 150 से अधिक सीटें जीतेगी कांग्रेस

Karnataka Assembly Elections 2023 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो

  •  
  • Publish Date - April 18, 2023 / 02:34 PM IST,
    Updated On - April 18, 2023 / 02:34 PM IST

बेंगलुरु : Karnataka Assembly Elections 2023 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। दोनों पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। नामांकन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है। इसी कड़ी में कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया। वो रामनगर जिले के कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।नामांकन के दौरान उन्होंने कहा कि 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस 150 से अधिक सीटें जीतेगी। कनकपुरा से सात बार के विधायक शिवकुमार ने नामांकन से पहले वहां एक रोड शो भी किया। इस दौरान क्रेन के जरिये उनका माल्यार्पण किया गया।

यह भी पढ़ें : अतीक और अशरफ की हत्या के बाद सीएम योगी का पहला बयान आया सामने, कहा – अब कोई भी माफिया नहीं कर सकेगा ये काम 

भ्रष्टाचार और ख़राब शासन को जड़ से करेंगे खत्म

Karnataka Assembly Elections 2023 : डीके शिवकुमार ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से नामांकन दाखिल करने की फोटो भी शेयर किया। उन्होंने ट्वीट के कैप्शन में लिखा कि ‘कर्नाटक के मेरे लोगों के आशीर्वाद से प्रेरित होकर, आज कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। मुझे कर्नाटक पर पूरा भरोसा है, क्योंकि हम आने वाले कुछ दिनों में भ्रष्टाचार और खराब शासन को जड़ से खत्म करने के लिए तैयार हैं।’

यह भी पढ़ें : वरिष्ठ कांग्रेस नेता की कुर्सी से बांधकर पिटाई, रस्सी से बांधकर घसीटने का वीडियो हुआ वायरल, दिग्विजय सिंह के है करीबी 

शेट्टार और बोम्मई 19 अप्रैल को दाखिल करेंगे नामांकन

Karnataka Assembly Elections 2023 : इसके अलावा, बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार 19 अप्रैल को हुबली धारवाड़ सेंटर सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बीजेपी ने इस सीट पर महेश तेंगिंकाई को टिकट दिया है। विधानसभा चुनाव के लिए कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई भी 19 अप्रैल को ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सीएम बोम्मई के लिए कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप प्रचार करेंगे।

यह भी पढ़ें : गोरेगांव इलाके में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, संदिग्ध हालत में गिरफ्तार हुई एक्ट्रेस, दो मॉडल का किया रेस्क्यू

देवगौड़ा और सोमन्ना के बेटे-पोते ने भरा नामांकन

Karnataka Assembly Elections 2023 : वहीं, वरुणा विधानसभा क्षेत्र से कर्नाटक बीजेपी नेता वी सोमन्ना ने अपना नामांकन दाखिल किया। वे सिद्धारमैया के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। नामांकन से पहले सीएम बोम्मई और वी सोमन्ना समेत कई बीजेपी नेता ने रोड शो भी किया। उधर, पूर्व पीएम और जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने अपने बेटे और पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी और पोते निखिल कुमारस्वामी को भी नॉमिनेशन फॉर्म दिया।

एचडी कुमारस्वामी ने चन्नापटना सीट से और निखिल कुमारस्वामी ने रामनगर सीट से नामांकन दाखिल किया है। अपने दादा एचडी देवगौड़ा से फॉर्म लेते वक्त निखिल कुमारस्वामी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मैंने अनुभवी राजनेता एचडी देवेगौड़ा से टिकट लिया हैं। यह मेरे लिए बहुत ही भावनात्मक क्षण था।बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को एक चरण में संपन्न होंगे और 13 मई को इनके नतीजों की घोषणा की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें