Karnataka BJP MLA M.P. Kumaraswamy resigns from the party

Karnataka Assembly Election : कर्नाटक में चुनाव से पहले भाजपा को लगा 440 वोल्ट का झटका, बीजेपी के चर्चित विधायक ने दिया पार्टी से इस्तीफा, सामने आई ये बड़ी वजह

बीजेपी के चर्चित विधायक एम पी कुमारस्वामी ने दिया पार्टी से इस्तीफाKarnataka BJP MLA M.P. Kumaraswamy resigns from the party...!

Karnataka Assembly Election : कर्नाटक में चुनाव से पहले भाजपा को लगा 440 वोल्ट का झटका, बीजेपी के चर्चित विधायक ने दिया पार्टी से इस्तीफा, सामने आई ये बड़ी वजह

Party's mayor candidate from Shahjahanpur UP joins BJP

Modified Date: April 13, 2023 / 12:48 pm IST
Published Date: April 13, 2023 12:48 pm IST

Karnataka BJP MLA M.P. Kumaraswamy resigns from the party : बेंगलुरू। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट ना मिलने से नाराज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और मुडिगेरे से तीन बार के विधायक एम पी कुमारस्वामी ने बृहस्पतिवार को पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की। कुमारस्वामी ने भाजपा द्वारा टिकट काटे जाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि को जिम्मेदार ठहराया।

read more : सपा ने इस एक्ट्रेस को बनाया गोरखपुर सीट पर मेयर का उम्मीदवार, ‘लापतागंज’ से लेकर कई फिल्मों में कर चुकी हैं काम 

Karnataka BJP MLA M.P. Kumaraswamy resigns from the party : उन्होंने कहा कि वह विधायक के तौर पर भी विधानसभा अध्यक्ष को जल्द ही अपना इस्तीफा सौंप देंगे। भाजपा ने बुधवार रात 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी थी। इसके मुताबिक भाजपा ने कुमारस्वामी के स्थान पर दीपक डोड्डैया को मुडिगेरे से अपना उम्मीदवार बनाया है।

read more : संदीप शर्मा के यॉर्कर पर भी विनिंग छक्का लगा सकते थे MS Dhoni, लेकिन इस वजह से किया फैन्स को नाराज

Karnataka BJP MLA M.P. Kumaraswamy resigns from the party : कुमारस्वामी ने टिकट नहीं मिलने पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि पर निशाना साधा और कहा कि वह अपने समर्थकों और अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के साथ चर्चा करने के बाद अपने अगले कदम पर फैसला करेंगे। विधायक ने टिकट नहीं मिलने का कारण उनके और रवि के बीच व्यक्तिगत प्रतिद्वंद्विता को बताया।

read more : TCS ने किया बड़ा ऐलान, 40 हजार फ्रेशर्स को देगी नौकरी, एचआर ऑफिसर ने कही ये बात 

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपना इस्तीफा पार्टी कार्यालय को भेज दिया है और जल्द ही (विधायक के रूप में इस्तीफा) अध्यक्ष को सौंप दूंगा। मैं अपने समर्थकों और मतदाताओं के साथ चर्चा करूंगा और कुछ दिनों में अपने अगले कदम पर फैसला करूंगा।’’

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years