PM Modi Speech in Morena: मुरैना पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा को कर रहे संबोधित, देखें लाइव
PM Modi Speech in Morena: मुरैना पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा को कर रहे संबोधित, देखें लाइव!
मुरैना। PM Modi Speech in Morena मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की धड़कने तेज हो गई है। एक ओर जहां कांग्रेस सत्ता पाने के लिए झटपा रही है तो दूसरी ओर बीजेपी अपनी पार्टी मजबूत करने में जुटी हुई है। इस चुनावी साल लगातार राष्ट्रीय नेताओं का दौरा जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर आज पीएम मोदी मध्यप्रदेश दौरे पर है। इस दौरान वे दमोह का दौरा किए। जिसके बाद मुरैना पहुंचे हुए हैं। यहां वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान ग्वालियर चंबल संभाग के बीजेपी प्रत्याशी मौजूद है।
PM Modi Speech in Morena इसी बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पहले आतंकवादी आते थे, बड़ी घटना हो जाती थी। लेकिन वैश्विक मंच पर, पकिस्तान के पक्ष में 50 फीसदी देश खड़े हो जाते थे। ब पूरा देश मोदी जी और पूरा देश साथ खड़ा हो जाता है। कांग्रेस के लोग, नरेंद्र मोदी जी की बुराई करते है। एक गठबंधन भी तैयार किया है, लेकिन उसमें इतनी गांठे है, बार बार टूट रहा है। इनकी कोशिश देश में दरार डालना चाहते है,पीएम देश के इकट्ठा रखना चाहते है।
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आगे कहा कि किसी भी जिले में पीएम का आगमन बड़ी बात होती हैं। हम आभारी है, पीएम ने चंबल की धरती का आगमन स्वीकार किया। पीएम तो बहुत हुए है, लेकिन तुलना में नरेंद्र मोदी का नंबर सबसे ऊपर आता है। पूरी दुनिया में भारत का डंक बज रहा है। तिरंगे झंडे का सम्मान पूरी दुनिया में सम्मान में बढ़ाया है। चंद्रमा पर झंडा गढ़कर सम्मान बढ़ाया।

Facebook



