Chhindwara Assembly Election 2023: छिंदवाड़ा के इस बूथ पर महिलाओं के साथ हो रहा था ऐसा काम, नकुलनाथ ने किया बड़ा खुलासा

MP Nakul Nath stopped from entering the polling booth सांसद नकुलनाथ को बूथ के बाहर रोकने का मामला, नकुलनाथ ने किया बड़ा खुलासा

  •  
  • Publish Date - November 17, 2023 / 01:05 PM IST,
    Updated On - November 17, 2023 / 01:05 PM IST

MP Nakul Nath stopped from entering the polling booth: छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से पोलिंग बूथ पर भारी संख्या में मतदाता वोट करने के लिए पहुंच रहें है। मध्य प्रदेश में वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। वोटिंग करने पहुंचे लोग कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहें है। इसी बीच कई पोलिंग बूथ पर हंगामें के तो कई बूथों पर मशीन खराब होने की खबर सामने आ रही है।

MP Nakul Nath stopped from entering the polling booth: इसी बीच छिंदवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई थी। यहां सांसद नकुलनाथ को पोलिंग बूथ के अंदर जाने से नगर पालिका निगम परिषद के प्रतिपक्ष के नेता विजय पांडे ने रोका। दरअसल ये मामला तब हुआ जब सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा शहर की पोलिंग बूथ भ्रमण में निकले थे। जिसके बाद माहौल गरमाता देख प्रशासन ने हस्तक्षेप किया।

MP Nakul Nath stopped from entering the polling booth: इस मामले में नकुलनाथ ने खुद IBC24 पर खुलासा करते है कहा कि डर के कारण बीजेपी वाले अनाप शनाप काम कर रहे है। मुझे बीजेपी पार्षद की शिकायत मिली थी कि बीजेपी कार्यकर्ता महिलाओं के साथ दुर्व्यहवार कर रहे थे। जिसके बाद मैं सिर्फ़ जायज़ा लेने पहुंचा था। जिसके बाद उन्हें अंदर जाने स मना किया गया। बीजेपी हार के डर से ऐसा काम कर रही है। इसके बाद नकुलनाथ छिन्दवाड़ा से भोपाल के लिए रवाना हुए।

ये भी पढ़ें- Narendra Singh Tomar Cast His Vote: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने डाला वोट, दिमनी में हुई हिंसा पर दिया बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- Narmadapuram Assembly Election 2023: नर्मदापुरम विधानसभा चुनाव में मतदाता हो रहे नाराज, मजदूर वर्ग के लोगों ने कही ये बात

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें