Narmadapuram Assembly Election 2023: नर्मदापुरम विधानसभा चुनाव में मतदाता हो रहे नाराज, मजदूर वर्ग के लोगों ने कही ये बात

People angry over voting in Narmadapuram होशंगाबाद के पोलिंग बूथ क्रमांक 51 पर धीमी गति से मतदान को लेकर मतदाता हो रहे नाराज

  •  
  • Publish Date - November 17, 2023 / 12:15 PM IST,
    Updated On - November 17, 2023 / 12:24 PM IST

People angry over voting in Narmadapuram: नर्मदापुरम। आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का महापर्व है। दोनों राज्यों में 300 विधानसभा सीटों पर मतदान है। एमपी की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर आज प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। मध्यप्रदेश में बीजेपी की ओर से 3 केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसदों को मैदान में उतारा गया है। इतना ही नहीं कई मंत्रियों को किस्मत का फैसला भी आज ईवीएम में कैद हो जाएगा जो 3 दिसंबर खुलेगा। चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी हो चुकी है। 64 हजार 626 पोलिंग बूथ पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग होगी।

People angry over voting in Narmadapuram:इस दौरान नर्मदापुरम विधानसभा के मतदाताओं की नाराजगी सामने आई है। मतदान करने पोलिंग बूथ पर पहुंच रहें लोगों को मतदान करने के लिए लंबी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। जिसके चलते मतदाता परेशान हो रहे है। होशंगाबाद के पोलिंग बूथ क्रमांक 51 पर धीमी गति से मतदान को लेकर मतदाताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। मतदाताओं का कहना कि 1 घंटे से खड़े होने के बाद भी वोट नहीं डाल पा रहे है। बता दें ये मजदूर वर्ग के मतदाता है।

ये भी पढ़ें- Mehgaon Assembly Election 2023: अब भिंड में मतदान केंद्र के बाहर हुए पथराव, पत्थर लगने से भाजपा प्रत्याशी हुए घायल

ये भी पढ़ें- Chhindwara Assembly Election 2023: पोलिंग बूथ के भ्रमण पर निकले सांसद नकुलनाथ को रोका, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष ने किया हंगामा

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें