Gwalior News: प्रेमिका बन रही थी दूसरी शादी में बाधा… तो प्रेमी ने दे दी खौफनाक सजा, देखकर कांप उठे लोग, सोशल मीडिया से ऐसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी
Gwalior News: प्रेमिका बन रही थी दूसरी शादी में बाधा... तो प्रेमी ने दे दी खौफनाक सजा, देखकर कांप उठे लोग, सोशल मीडिया से ऐसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी
Gwalior News Boyfriend shoots girlfriend/Image Source: IBC24
- प्रेमी ने प्रेमिका को घर में घुसकर गोली मारी
- चार महीने की ऑनलाइन दोस्ती का अंजाम
- मोनू ने प्रेमिका को सीने में गोली मार घायल किया
ग्वालियर: Gwalior News: ग्वालियर में सोशल मीडिया के माध्यम से मिले एक प्रेमी ने प्रेमिका के घर में घुसकर उसे गोली मार दी। गोली सीने में लगने से प्रेमिका घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के गोवर्धन कॉलोनी की है। आरोपी प्रेमी को पुलिस ने अवैध कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेमी ने प्रेमिका को घर में घुसकर गोली मारी (Gwalior shooting incident)
Gwalior News: पुलिस के अनुसार आरोपी ने खुलासा किया कि उसकी दूसरी जगह शादी होने वाली थी, जिसमें उसकी प्रेमिका बाधा बन रही थी और धमकी दे रही थी कि या तो वह उसे गोली मार देगी या शादी तोड़ देगी। आरोपी की महिला से लगभग 4 महीने पहले ही सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गोला का मंदिर थाना क्षेत्र की गोवर्धन कॉलोनी में रहने वाली जानवी भदौरिया को आज रात उसके घर में घुसकर भिंड जिले के गोहद निवासी प्रेमी मोनू जोशी ने सीने में गोली मार दी। गोली लगने से जानवी घायल हो गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
चार महीने की ऑनलाइन दोस्ती का अंजाम (Gwalior love affair shooting)
Gwalior News: पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध कट्टा भी जब्त कर लिया। घायल महिला को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार, जानवी की हालत खतरे से बाहर है। जानवी ने पुलिस को बताया कि वह मूलतः भिंड जिले की रहने वाली है और 5 साल पहले उसकी शादी मुरैना जिले के पोरसा निवासी अजय तोमर से हुई थी। उसके एक बेटी है, जो अब 3 साल की है। महिला के पति की मृत्यु लगभग 6 महीने पहले हो चुकी है। इसके बाद वह अपनी बहन के साथ ग्वालियर की गोवर्धन कॉलोनी में किराए से रहने लगी। 4 महीने पहले ही सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती मोनू जोशी से हुई, और दोस्ती के बाद दोनों में प्रेम संबंध बन गए।
दूसरी शादी के बीच प्रेमिका बनी खतरा (Gwalior Crime News)
Gwalior News: गिरफ्तार आरोपी मोनू जोशी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनके बीच चल रहे प्रेम प्रसंग के दौरान उसके परिवार ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। इसके बारे में जानवी को पता चला और वह मोनू को धमकी देने लगी। विवाद के कारण मोनू ने यह खौफनाक वारदात की योजना बनाई। इस घटना के क्षेत्र से गृहमंत्री अमित शाह के गुजरने का रूट है। वर्तमान में पूरे क्षेत्र में पुलिस का हाई अलर्ट है। ऐसे में अवैध हथियार लेकर अपराधियों का घूमना बड़े सवाल खड़े करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उससे अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
- ‘अल्लाह ने मदद की नहीं तो…’ ऑपरेशन सिंदूर से कांप रहा था पाकिस्तान… भारत से जंग पर पाक सेना प्रमुख का बड़ा कबूलनामा, देखें
- छत्तीसगढ़ और MP के लिए आज जारी होगा SIR का आधिकारिक आंकड़ा, मोबाइल से चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम, गलती या नाम छूटा तो ऐसे कराएं सुधार
- आज हनुमान जी की कृपा से इन राशियों के बदल सकती है किस्मत, रुके हुए कार्य होंगे पूरे, मिलेगी खुशखबरी… पढ़ें मंगलवार का राशिफल

Facebook



