MP-CG Assembly Election Voting Percent

MP-CG Assembly Election Voting Percent: छतीसगढ़ में 37.87 तो मध्यप्रदेश में 45.40 प्रतिशत हुआ मतदान, ​जानें किन जिलों में कितना हुआ वोटिंग

MP-CG Assembly Election Voting Percent: छतीसगढ़ में 37.87 तो मध्यप्रदेश में 45.40 प्रतिशत हुआ मतदान, ​जानें किन जिलों में कितना हुआ वोटिंग

Edited By :   Modified Date:  November 17, 2023 / 04:02 PM IST, Published Date : November 17, 2023/4:02 pm IST

रायपुर: Chhattisgarh Assembly Election Voting Percent छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में आज मतदान हो रहा है। छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर तो मध्यप्रदेश में 230 सीटों पर वोटिंग हो रहा है। जिसके लिए आज सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोगों के बीच मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं जतना से लेकर नेता मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। छत्तीसगढ़ की बात करें तो अब तक 37.87 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहीं मध्यप्रदेश की बात करें तो 45.40 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

Read More: MP CG Vidhan Sabha Chunav 2023 Voting Live Updates: छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने किया मतदान 

MP-CG Assembly Election Voting Percent

Read More: MP CG Vidhan Sabha Chunav 2023 Voting Live Updates: छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने किया मतदान 

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में अब तक इतना हुआ मतदान

  • छत्तीसगढ़ में 3 बजे तक % वोटिंग
  • अभनपुर- 51.05%
  • अहिवारा- 47.03%
  • अकलतरा- 49.44%
  • अंबिकापुर- 53.05%
  • आरंग- 52.60%
  • बैकुंठपुर- 62.46%
  • बलौदाबाजार- 59.11%
  • बसना- 64.24%
  • बेलतरा- 40.69%
  • बेमेतरा- 61.56%
  • भरतपुर-सोनहत- 57.70%
  • भाटापारा- 58.80%
  • भटगांव- 63.51%
  • भिलाईनगर- 48.69%
  • बिलाईगढ़-57.23%
  • बिलासपुर- 42.64%
  • बिल्हा- 47.88%
  • बिंद्रानवागढ़- 59.16%
  • चंद्रपुर- 47.38%
  • धमतरी- 64.30%
  • धरमजयगढ़- 58.90%
  • धरसींवा- 57.56%
  • डौंडीलोहारा- 61.60%
  • दुर्ग- 46.81%
  • दुर्ग ग्रामीण- 56.38%
  • गुण्डरदेही- 63.74%
  • जैजेपुर- 47.30%
  • जांजगीर-चांपा- 53.31%
  • जशपुर- 60.89%
  • कसडोल- 58.28%
  • कटघोरा- 49.15%
  • खल्लारी- 63.10%
  • खरसिया- 63.59%
  • कोरबा- 50.46%
  • कोटा- 53.18%
  • कुनकुरी- 62.35%
  • कुरुद- 66.40%
  • लैलूंगा- 64.47%
  • लोरमी- 54.07%
  • लुंड्रा- 61.50%
  • महासमुंद- 59.57%
  • मनेन्द्रगढ़- 53.46%
  • मरवाही- 45.39%
  • मस्तूरी- 47.71%
  • मुंगेली- 51.74%
  • नवागढ़- 53.20%
  • पाली-तानाखार- 56.23%
  • पामगढ़- 49.98%
  • पाटन- 66.87%
  • पत्थलगांव- 57.10%
  • प्रतापापुर- 62.50%
  • प्रेमनगर- 63.05%
  • रायगढ़- 54.97%
  • रायपुर उत्तर- 44.30%
  • रायपुर दक्षिण- 43.16%
  • रायपुर पश्चिम- 46.23%
  • रायपुर ग्रामीण- 38.20%
  • राजिम- 56.16%
  • रामानुजगंज- 61.50%
  • रामपुर- 57.46%
  • सक्ती- 53.08%
  • साजा- 60.85%
  • सामरी- 62.90%
  • संजारी बालोद- 64.83%
  • सरायपाली- 61.59%
  • सारंगढ़- 61.62%
  • सीहावा- 65.30%
  • सीतापुर- 58.48%
  • तखतपुर- 49.15%
  • वैशालीनगर- 47.44%

मध्यप्रदेश की जिलों में जानें कितना हुआ मतदान

  • अगर मालावा में 69.96% मतदान
  • अलीराजपुर में 50.66% मतदान
  • अनुपपुर में 62.47% मतदान
  • अशोक नगर में 61.49% मतदान
  • बालाघाट में 68.55% मतदान
  • बरवानी में 59.50% मतदान
  • बैतुल में 63.66% मतदान
  • भींड में 52.14% मतदान
  • भोपाल में 45-34% मतदान
  • बुरहानपुर में 59.25% मतदान
  • छतरपुर में 57.63% मतदान
  • छिंदवाड़ा में 67.09% मतदान
  • दमोह में 64.83% मतदान
  • दतिया में 58.34% मतदान
  • देवास में 66.31% मतदान
  • धार में 61.61% मतदान
  • डिंडोरी में 68.80% मतदान
  • गुनाह में 63.10% मतदान
  • ग्वालियर में 51.00% मतदान
  • हरदा में 62.79% मतदान
  • इंदौर में 54.89% मतदान
  • जबलपुर में 56.18% मतदान
  • झाबुआ में 62.95% मतदान
  • कटनी में 57.57% मतदान
  • खंडवा में 56.80% मतदान
  • खरगोन में 63.18% मतदान
  • मंडला में 62.04% मतदान
  • मंदसौर में 61.09% मतदान
  • मुरैना में 57.19% मतदान
  • नर्मदापुरम में 63.25% मतदान
  • नरसिंहपुर में 63.98% मतदान
  • निमच में 69.69% मतदान
  • निवाड़ी में 64.98% मतदान
  • पन्ना में 58.16% मतदान
  • रायसेन में 64.17% मतदान
  • राजगढ़ में 68.35% मतदान
  • रतलाम में 68.34% मतदान
  • रीवा में 55.42% मतदान
  • सागर में 44.87% मतदान
  • सतना में 53.29% मतदान
  • सिहोर में 63.53% मतदान
  • सिवनी में 68.83.% मतदान
  • सहडोल में 61.34% मतदान
  • शाजापुर में 70.27% मतदान
  • श्योपुर में 67.61% मतदान
  • शिवपुरी में 64.47% मतदान
  • सिधी में 52.07% मतदान
  • सिंगरौली में 61.36% मतदान
  • टीकमगढ़ में 52.91% मतदान
  • उज्जैन में 61.11% मतदान
  • उमरिया में 64.91% मतदान
  • विदिशा में 64.31% मतदान

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें