शह मात The Big Debate: ‘दो साल..निरंतर विकास’..विपक्षी को नहीं आया रास! साय सरकार का रिपोर्ट कार्ड कितना मजबूत?

Chhattisgarh News: 'दो साल..निरंतर विकास'..विपक्षी को नहीं आया रास! साय सरकार का रिपोर्ट कार्ड कितना मजबूत?

शह मात The Big Debate: ‘दो साल..निरंतर विकास’..विपक्षी को नहीं आया रास! साय सरकार का रिपोर्ट कार्ड कितना मजबूत?

Chhattisgarh News

Modified Date: December 12, 2025 / 11:30 pm IST
Published Date: December 12, 2025 11:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • साय सरकार ने 2 साल पूरे होने पर उपलब्धियों की लिस्ट पेश की
  • नक्सलवाद, उद्योग नीति और पारदर्शी गवर्नेंस पर सरकार का दावा
  • विपक्ष ने सरकार को विफल बताते हुए 2047 विज़न पर विरोध दर्ज कराया

रायपुर: Chhattisgarh News सुशासन वाली साय सरकार के 2 साल और उसके रिपोर्ट कार्ड पर विपक्ष के आरोप। जाहिर है सरकार ने अपने 2 साल पूरे करने पर उपलब्धियों का पूरा खाका खींचा। लोगों को बताया, प्रदेश को दिखाया, विपक्ष के सामने यह बात रखी कि पिछली सरकार के मुकाबले उनकी सरकार इन 2 सालों में वायदों की कसौटी पर कितनी खरी उतरे। यह भी याद दिलाया कि पिछला शासनकाल भ्रष्टाचार से भरा था और अबकी बार विकास की धारा बह रही। लेकिन विपक्ष यह नहीं मानता।

Chhattisgarh News 13 दिसंबर 2023 को छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने शपथ ग्रहण किया, काम शुरू किया और अब सरकार जब 2 साल पूरे कर रही है तो मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपनी कैबिनेट के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश कर दिया है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बीते 2 साल में प्रदेश की विष्णु सरकार ने उनकी सरकार ने बीजेपी सरकार ने चुनाव में किए वायदों को पूरा करने से शुरुआत की। सबसे पहले उन सारी गारंटीज को पूरा किया जो चुनाव में उन्होंने जनता को दी थी। 2047 का विज़न जो देश की सरकार लेकर चल रही है इसमें छत्तीसगढ़ क्या कंट्रीब्यूट करेगा? 2047 तक कहां होगा? इस पर भी काम किया।

बस्तर में नक्सलवाद के खात्मे से नई राजधानी में पेपरलेस और क्लीन ट्रांसपेरेंट गवर्नेंस देने तक सरकार काम करने का दावा कर रही। सुदूर गांव में जमीन पर नियत नेलनार के तहत प्रदेश में विकास जारी है। तो इधर शहरों के लिए गांव के लिए उद्योग नीति 202430 के तहत निवेश पर काम हो रहा है। जमीन पर निवेश होने लगा है। विपक्ष कहता है 2 साल में सरकार हर मोर्चे पर फेल है। जनता परेशान है।

 ⁠

तो विपक्ष 2047 के विज़न को उस पर अभी से डिस्कशन को बेमानी बता रहा है। यह भी आपको पता है कि जैसे ही सत्र की शुरुआत 14 तारीख से शीत सत्र की शुरुआत नए सदन में सबसे पहले दिन इसी पर बात हो रही है। इस पर भी विपक्ष विरोध दर्ज करा रहा है और 2 साल में सरकार को हर मोर्चे पर नाकामयाब कहकर घेर रहा है। इधर सरकार ने पूरी एक लिस्ट रखी है जिसमें अपने वायदों से लेकर नक्सलवाद के खाते नई उद्योग नीति, युवाओं के रोजगार जो ट्रांसपेरेंसी के साथ काम हो रहा उसका जिक्र किया है।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।