Vande Bharat: छत्तीसगढ़ की सियासत में ‘डकैत’ की एंट्री! बघेल के इस पोस्ट पर बीजेपी ने किया पलटवार, देखें वीडियो
CG Politics: छत्तीसगढ़ की सियासत में 'डकैत' की एंट्री! बघेल के इस पोस्ट पर बीजेपी ने किया पलटवार, देखें वीडियो
CG Politics
- बिजली बिल हाफ, जमीन गाइडलाइन और GST पर कांग्रेस का हमला
- भूपेश बघेल की 'डकैत' वाली कहानी से विवाद बढ़ा
- ओपी चौधरी और भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर पलटवार किया
रायपुर: CG Politics छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ, जमीन की नई गाइडलाइन और GST में यूटर्न लेने पर कांग्रेस लगातार भाजपा की डबल इंजन सरकार पर तंज कस रही है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी जंग छिड़ी हुई है। नयी बात ये है कि अब वार-पलटवार कहानी कहते हुए हो रहा है। पूर्व CM भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में एक डकैत की कहानी पोस्ट कर सरकार पर तंज कसा तो वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी इसका जवाब एक कहानी से ही दिया।
CG Politics छत्तीसगढ़ की सियासत में ‘डकैत’ की एंट्री हो गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सबसे बड़े नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक कहानी पोस्ट की। जिसमें लिखा कि डकैतों का एक गिरोह था। इस गिरोह ने डकैती डाली। एक परिवार से करोड़ों का माल लूट कर ले गए। परिवार टूट गया। रो-रोकर गुहार लगाने लगा। परिवार कैसे चलेगा? बच्चे कैसे पलेंगे, डकैतों को रहम आ गया। उन्होंने करोड़ों रुपए में से 2 , 4 हजार परिवार को लौटा दिया, लेकिन ये शर्त लगाई कि तुम सबको जाकर हमारा धन्यवाद करोगे। हमें रहमदिल बताओगे, डरे सहमे परिवार ने शर्त स्वीकार कर दी फिर अपनी ओर से डकैतों की तारीफ में मुनादी करवाई। बघेल ने सरकार की ओर इशारा करते हुए लिखा कि लोग अब समझ रहे थे। बघेल ने इस कहानी के साथ एक विज्ञापन का फोटो भी है। जिसमें जमीन की गाइडलाइन में संशोधन करने पर क्रेडाई के लोग सरकार का आभार जता रहे हैं। इससे समझा जा सकता है कि बघेल का सीधा निशाना सरकार के ताजा फैसले पर है।
बघेल की डकैत वाली कहानी पर कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने भी सोशल मीडिया पर एक कहानी लिखी। उन्होंने लिखा कि गांव में एक मुखिया था सालों साल राज किया। चौपाल से रोज यही ऐलान किया कि सब बढ़िया है। पर गांव वालों की आंखों के सामने सच खड़ा था। ना सड़के सुधरी, ना बहनों के खाते में एक धेला पहुंचा, ना अस्पताल जागे और खजाना साल दर साल खाली होता गया। फिर समय आया गांव ने मुखिया बदल दिया। जाहिर है ओपी चौधरी का इशारा कांग्रेस की पिछली बघेल सरकार की ओर था। सोशल मीडिया की ये जंग आखिर जमीन पर उतर ही आई। कांग्रेस बघेल के समर्थन में उतरी और भाजपा को डकैत के समान बताया। इसके जवाब में भाजपा सांसद संतोष पांडे ने भूपेश बघेल की तुलना चंबल के डाकू से कर दी।
एक बात तो साफ है कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार अपने निर्णय पर संशोधन कर रही है। उससे कांग्रेस को उन पर निशाना साधने का अच्छा मौका मिल गया है। कांग्रेस के नेता सोशल मीडिया सहित हर मोर्चे पर भाजपा पर हमला बोल रहे हैं। अब जनता इस पर कितना भरोसा करती है। ये तो वक्त ही बताएगा।

Facebook



