Vande Bharat: छत्तीसगढ़ की सियासत में ‘डकैत’ की एंट्री! बघेल के इस पोस्ट पर बीजेपी ने किया पलटवार, देखें वीडियो

CG Politics: छत्तीसगढ़ की सियासत में 'डकैत' की एंट्री! बघेल के इस पोस्ट पर बीजेपी ने किया पलटवार, देखें वीडियो

Vande Bharat: छत्तीसगढ़ की सियासत में ‘डकैत’ की एंट्री! बघेल के इस पोस्ट पर बीजेपी ने किया पलटवार, देखें वीडियो

CG Politics

Modified Date: December 12, 2025 / 11:44 pm IST
Published Date: December 12, 2025 11:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिजली बिल हाफ, जमीन गाइडलाइन और GST पर कांग्रेस का हमला
  • भूपेश बघेल की 'डकैत' वाली कहानी से विवाद बढ़ा
  • ओपी चौधरी और भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर पलटवार किया

रायपुर: CG Politics छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ, जमीन की नई गाइडलाइन और GST में यूटर्न लेने पर कांग्रेस लगातार भाजपा की डबल इंजन सरकार पर तंज कस रही है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी जंग छिड़ी हुई है। नयी बात ये है कि अब वार-पलटवार कहानी कहते हुए हो रहा है। पूर्व CM भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में एक डकैत की कहानी पोस्ट कर सरकार पर तंज कसा तो वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी इसका जवाब एक कहानी से ही दिया।

CG Politics छत्तीसगढ़ की सियासत में ‘डकैत’ की एंट्री हो गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सबसे बड़े नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक कहानी पोस्ट की। जिसमें लिखा कि डकैतों का एक गिरोह था। इस गिरोह ने डकैती डाली। एक परिवार से करोड़ों का माल लूट कर ले गए। परिवार टूट गया। रो-रोकर गुहार लगाने लगा। परिवार कैसे चलेगा? बच्चे कैसे पलेंगे, डकैतों को रहम आ गया। उन्होंने करोड़ों रुपए में से 2 , 4 हजार परिवार को लौटा दिया, लेकिन ये शर्त लगाई कि तुम सबको जाकर हमारा धन्यवाद करोगे। हमें रहमदिल बताओगे, डरे सहमे परिवार ने शर्त स्वीकार कर दी फिर अपनी ओर से डकैतों की तारीफ में मुनादी करवाई। बघेल ने सरकार की ओर इशारा करते हुए लिखा कि लोग अब समझ रहे थे। बघेल ने इस कहानी के साथ एक विज्ञापन का फोटो भी है। जिसमें जमीन की गाइडलाइन में संशोधन करने पर क्रेडाई के लोग सरकार का आभार जता रहे हैं। इससे समझा जा सकता है कि बघेल का सीधा निशाना सरकार के ताजा फैसले पर है।

बघेल की डकैत वाली कहानी पर कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने भी सोशल मीडिया पर एक कहानी लिखी। उन्होंने लिखा कि गांव में एक मुखिया था सालों साल राज किया। चौपाल से रोज यही ऐलान किया कि सब बढ़िया है। पर गांव वालों की आंखों के सामने सच खड़ा था। ना सड़के सुधरी, ना बहनों के खाते में एक धेला पहुंचा, ना अस्पताल जागे और खजाना साल दर साल खाली होता गया। फिर समय आया गांव ने मुखिया बदल दिया। जाहिर है ओपी चौधरी का इशारा कांग्रेस की पिछली बघेल सरकार की ओर था। सोशल मीडिया की ये जंग आखिर जमीन पर उतर ही आई। कांग्रेस बघेल के समर्थन में उतरी और भाजपा को डकैत के समान बताया। इसके जवाब में भाजपा सांसद संतोष पांडे ने भूपेश बघेल की तुलना चंबल के डाकू से कर दी।

 ⁠

एक बात तो साफ है कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार अपने निर्णय पर संशोधन कर रही है। उससे कांग्रेस को उन पर निशाना साधने का अच्छा मौका मिल गया है। कांग्रेस के नेता सोशल मीडिया सहित हर मोर्चे पर भाजपा पर हमला बोल रहे हैं। अब जनता इस पर कितना भरोसा करती है। ये तो वक्त ही बताएगा।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।