PM Modi Telangana Visit: आज से तीन दिवसीय तेलंगाना दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, अलग अलग जगहों में करेंगे चुनाव प्रचार

PM Modi Telangana Visit: आज से तीन दिवसीय तेलंगाना दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, अलग अलग जगहों में करेंगे चुनाव प्रचार

  •  
  • Publish Date - November 25, 2023 / 07:00 AM IST,
    Updated On - November 25, 2023 / 07:00 AM IST

तेलंगाना। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ और मिंजोरम के बाद आज राजस्‍थान की 199 विधानसभा सीटों पर मतदान होने वाले हैं। विधानसभा की 199 सीटों पर 1,863 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्‍मत का फैसला पांच करोड़ 25 लाख 38 हजार 105 मतदाता करेंगे। वहीं, सबसे अंतिम चुनाव तेलंगाना में होंगे। इसके लिए सभी पार्टियां जमकर चुनाव प्रचार कर रही है। इसी बीच आज पीएम मोदी तेलंगाना दौरे पर रहेंगे ।

Read more: Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023: राजस्‍थान की 199 विधानसभा सीटों पर मतदान आज, 5.26 करोड़ मतदाता चुनेंगे नई सरकार 

बता दें की पीएम मोदी आज से तीन दिन के लिए तेलंगाना दौरे पर रहेंगे और  अलग अलग जगहों में चुनाव प्रचार करेंगे। आज पीएम मोदी दोपहर 2.15 बजे कमाररेड्डी में प्रचार करेंगे। इसके बाद शाम 4.15 बजे रंगारेड्डी में सभा को संबोधित करेंगे। वहीं, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शनिवार को तेलंगाना में दौरा करेंगे।

Read more: #SarkarOnIBC24: शनिवार को EVM में कैद हो जायेगी राजस्थान की तकदीर.. CM गहलोत कर रहे है कांग्रेस के पक्ष में ‘अंडरकरंट’ का दावा

वह सूर्यापेट के हुजूरनगर में दोपहर करीबन दो बजे जनसभा करेंगे। इसके बाद नड्डा हैदराबाद के सिकंदरबाद में चार बजे जनसभा आयोजित करेंगे।बीजेपी अध्यक्ष की तीसरी जनसभा मुशीरबाद में आयोजित होगी। बता दें कि 30 नवंबर को तेलंगाना में इलेक्शन आयोजित किए जाएंगे। इन सब के बाद तीन दिसंबर को सभी पांच राज्यों के परिणाम सामने आएंगे।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp