जातिगत जनगणना को लेकर PM मोदी के निशाने पर कौन? अल्पसंख्यकों का हक मारना चाहती है कांग्रेस

Caste census: कांग्रेस इसके पहले भी ओबीसी कैटेगरी को 27 फीसदी आरक्षण देने के मामले में माइलेज लेती रही है...साथ ही कांग्रेस ये भी दावा कर रही है कि मध्यप्रदेश में सरकार बनने के बाद जातिगत जनगणना भी होगी...

  •  
  • Publish Date - October 4, 2023 / 12:01 AM IST,
    Updated On - October 4, 2023 / 12:01 AM IST
satta ki jati

satta ki jati

Caste census: रायपुर। जातिगत जनगणना को लेकर पीएम मोदी के निशाने पर सीधे कांग्रेस है..हिन्दुओं की आबादी का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर ये आरोप लगाया कि अगर आबादी के लिहाज से हिस्सा मिलेगा तो क्या कांग्रेस अल्पसंख्यकों का हक मारना चाहती है..ध्यान होगा 3 दिन पहले एमपी में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि पीएम मोदी खुद को ओबीसी का हितैषी तो कहते हैं लेकिन महिला आरक्षण में ओबीसी को क्यों नहीं लिया..

कांग्रेस इसके पहले भी ओबीसी कैटेगरी को 27 फीसदी आरक्षण देने के मामले में माइलेज लेती रही है…साथ ही कांग्रेस ये भी दावा कर रही है कि मध्यप्रदेश में सरकार बनने के बाद जातिगत जनगणना भी होगी…

ओबीसी के आरक्षण को लेकर मध्य प्रदेश की सियासत में उबाल आ गया है…सियासी तपिश बढ़ती जा रही है…विधानसभा चुनाव 2023 के ठीक पहले भाजपा और कांग्रेस इस वर्ग को साधने में जुटे हैं…क्योंकि प्रदेश में सबसे बड़ा वोट बैंक यही है…

उमा भारती, बाबूलाल गौर और फिर शिवराज सिंह चौहान के साथ पिछड़ा वर्गों का जुड़ाव बढ़ता चला गया…और उसके बाद से ही बीजेपी ये दावा करने लगी की ओबीसी वर्ग बीजेपी के साथ है…जाहिर है अब बीजेपी के सामने एक बार फिर ओबीसी वर्ग को अपने पाले में लाने की बड़ी चुनौती है…और यही कोशिश कांग्रेस भी कर रही है…दोनों दलों के बयान के बाद अब सवाल ये है कि क्या ‘सत्ता’ की जाति होती है या जाति की सत्ता..

read more:  Car Floating in Kelo River: नदी में बहते कार का हैरान कर देने वाला वीडियों.. देखें महिला ने कैसे कूदकर बचाई जान

read more:  एलआईसी को आयकर विभाग से 84 करोड़ रुपये जुर्माने का नोटिस, अपील करेगी