Viral Video: क्रिकेटर सिराज की इस 23 वर्षीय लड़की के साथ उड़ी थी डेटिंग अफवाह! उसी ने आज बांधी राखी, वीडियो वायरल

Siraj celebrated Raksha Bandhan with Zanai Bhosle: किक्रेटर मोहम्मद सिराज ने आशा भोसले की पोती जनाई भोसले के साथ आज राखी का त्योहार मनाया है। इससे दोनों के बीच डेटिंग रूमर पर विराम भी लग गया है।

  •  
  • Publish Date - August 9, 2025 / 11:26 PM IST,
    Updated On - August 10, 2025 / 12:14 AM IST

Siraj celebrated Raksha Bandhan with Zanai Bhosle, image source: zanaibhosle instagram

HIGHLIGHTS
  • सिराज ने जनाई भोसले से बंधवाई राखी
  • 23 साल की लड़की के साथ उड़ी थी डेटिंग रूमर

नई दिल्ली: किक्रेटर मोहम्मद सिराज ने आशा भोसले की पोती ज़नाई भोसले के साथ रक्षा बंधन को त्योहार मनाया है।भारतीय तेज गेंदबाज ने इस पल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो के जरिए शेयर किया। जनाई ने सिराज की कलाई पर राखी बांधी। (Siraj celebrated Raksha Bandhan with Zanai Bhosle) दोनों के बीच पहले डेटिंग की अफवाह उड़ी थी। अब साफ हो गया है कि दोनों के बीच भाई और बहन का रिश्ता है।

सिराज और 23 साल की जनाई को इससे पहले कई मौकों पर साथ देखा गया था। जिसके बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन सिराज ने जनाई से अपने हाथों में राखी बंधवाकर डेटिंग रूमर को लगभग खत्म कर दिया।

Siraj celebrated Raksha Bandhan with Zanai Bhosle: बता दें कि जनाई भोसले (Zanai Bhosle) ने अपनी इंस्टाग्राम पेज पर सिराज को राखी बांधते हुए वीडियेा शेयर किया है। उन्होंने इसका कैप्शन लिखा, ‘ मेरे भाई, हमारे भाई, मियां भाई’ जनाई ने इसके साथ एक दिल वाला इमोजी पोस्ट किया है। सिराज और ज़नाई के बीच दिल को छू लेने वाले राखी के त्योहार को एक साथ मनाते देख सोशल मीडिया पर लोग दोनों के रिश्ते को खूब सराह रहे हैं। इसमें मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) साथी क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक प्यार भरा इमोजी भी शामिल है।

सिराज ने इंग्लैंड दौरे पर बेहतर प्रदर्शन किया

मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड दौरे पर असाधारण प्रदर्शन किया है। उन्होंने 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में सबसे अधिक 23 विकेट लिए। इस सीरीज में जब जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेले, वहीं उनकी गैरमौजूदगी में सिराज ने शानदार गेंदबाजी की। सिराज ने ओवल में खेले गए अंतिम टेस्ट मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से भारत को 6 रन से जीत दिलाई। जिससे भारत 2-2 से सीरीज ड्रा कराने में सफल हुई। क्रिकेट जगत ने सिराज के हालिया प्रदर्शन की प्रशंसा की है।

read more; आरजी कर मामला : न्याय के लिए ‘नबान्न’ तक मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कार्रवाई

read more: महाराष्ट्र सरकार लाडकी बहन योजना के 26 लाख ‘संदिग्ध’ लाभार्थियों की जांच करेगी

Mohammed Siraj, Zanai Bhosle, Mohammed Siraj Zanai Bhosle rakhi celebration, asha bhosle grand daughter Zanai Bhosle, Siraj Zanai Bhosle brother sister bond, मोहम्मद सिराज, जनाई भोसले, सिराज जनाई राखी सेलिब्रेशन