मंगलवार के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा उपासना की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। साथ ही घर में सुख और समृद्धि आती है। इसके अलावा, मंगलवार के दिन हनुमान जी के निमित्त व्रत करने से करियर और कारोबार में तरक्की एवं उन्नति मिलती है। इसके लिए साधक मंगलवार के दिन विधिवत पूजा करते हैं।